Income Tax Return: आईटीआर दाखिल करने के लिए आयकर विभाग ने करदाताओं को चेताया, ना चूकें आखिरी मौका
Income Tax Return अगर आपने अभी तक भी वित्त वर्ष 2019-20 या असेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल नहीं किया है तो आपके पास आज अंतिम मौका है। आप केवल आज तक ही इसके लिए आईटीआर दाखिल कर सकते हैं।
By Pawan JayaswalEdited By: Updated: Mon, 11 Jan 2021 07:34 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आपने अभी तक भी वित्त वर्ष 2019-20 या असेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल नहीं किया है, तो आपके पास आज अंतिम मौका है। आप केवल आज तक ही इसके लिए आईटीआर दाखिल कर सकते हैं। यह आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी, 2021 है। सरकार द्वारा पिछले महीने आईटीआर दाखिल करने की समयसीमा को बढ़ाया गया था। आयकर विभाग ने भी ट्वीट कर करदाताओं से आयकर दाखिल करने के लिए कहा है।
आयकर विभाग ने अपने ट्वीट में लिखा, 'क्या आपने असेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए आईटीआर दाखिल नहीं किया है? कृपया बढ़ी हुई आखिरी तारीख 10 जनवरी, 2021 तक इसे दाखिल कर दें। अपना आईटीआर अभी incometaxindiaefiling.gov.in पर जाकर दाखिल करें।'
बता दें कि आयकर विभाग ने कोरोना वायरस महामारी के चलते करदाताओं को हो रही असुविधाओं के कारण कई बार आईटीआर दाखिल करने की समयसीमा को बढ़ाया है। आखिरी बार विभाग ने पिछले महीने के आखिर में समयसीमा को बढ़ाया था।Not Filed your #ITR for AY2020-21 yet?
Please do not miss the extended due date of 10th, January, 2021.
File your #ITR NOW by visiting https://t.co/EGL31K6szN" rel="nofollow#AajHiFileKaro #FileITRNow pic.twitter.com/sGzyV69y9O
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) January 10, 2021
जिन करदाताओं को ऑडिट की आवश्यकता नहीं है, उनके लिए असेसमेंट ईयर 2020-21 का ITR फाइल करने की बढ़ी हुई आखिरी तारीख 10 जनवरी, 2021 की गई थी। वहीं, जिन करदाताओं को ऑडिट की आवश्यकता है, उनके लिए असेसमेंट ईयर 2020-21 का ITR फाइल करने की बढ़ी हुई आखिरी तारीख 15 फरवरी है।इसके अलावा कंपनियों द्वारा वित्त वर्ष 2019-20 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा को 15 दिन आगे बढ़ाकर 15 फरवरी, 2021 कर दिया गया है। सरकार ने केंद्रीय जीएसटी अधिनियम, 2017 के तहत वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सालाना रिटर्न प्रस्तुत करने की आखिरी तारीख को भी बढ़ाकर 28 फरवरी कर दिया है। वहीं, विवाद से विश्वास योजना के तहत घोषणा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया गया है।