Move to Jagran APP

Jagran BADLAV: अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े प्रसिद्ध स्पीकर्स करेंगे आपका ज्ञानवर्धन

देश में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों यानी एमएसएमई का विकास इस बात पर डिपेंड करता है कि इससे जुड़ी कंपनियां अपने द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट्स या सर्विस पर जनता के लिए कितना रिसर्च और इनोवेशन कर रही हैं।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarPublished: Thu, 15 Jun 2023 10:21 PM (IST)Updated: Thu, 15 Jun 2023 10:21 PM (IST)
Jagran Badlav: Famous speakers related to different fields will enhance your knowledge

नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) का विकास उद्योग, बाजार स्थितियों और व्यक्तिगत व्यावसायिक लक्ष्यों पर निर्भर करती है। इस क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी है कि नए मार्केट को एक्सप्लोर किया जाए। इसके अलावा प्रोडक्ट का डाइवर्सिफिकेशन और अनटैप मार्केट तक पहुंच इस सेक्टर को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।

MSME का विकास इस बात पर भी निर्भर करता है कि इससे जुड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स या सर्विस पर कितना रिसर्च और इनोवेशन कर रही हैं। ये कंपनियां एक बड़े मार्केट शेयर को कैप्चर करने के लिए अपने प्रतियोगियों से कितना खुद को अलग कर पा रही हैं। यहां कंपनी को मौजूदा उत्पाद और सेवा पर ध्यान देना होगा, नए समाधान पर ध्यान देना होगा, ताकि कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा किया जा सके।

MSME सेक्टर को आगे ले जाना है, तो सामरिक भागीदारी और सहयोग महत्वपूर्ण है। यह तभी संभव होगा जब इस सेक्टर से जुड़े उद्यमी दूसरे बिजनेस के साथ हाथ मिलाए, जिससे नए रिसोर्स, मार्केट और विशेषज्ञता के लिए दरवाजा खुल जाए। इस भागीदारी में सप्लायर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स और कॉम्प्लिमेंट्री बिजनेस शामिल हैं, जो MSME की क्षमताओं और पहुंच को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

इसके अलावा टेक्नोलॉजी MSME के विकास में बहुत बड़ा साधन हो सकता है और ऐसा देखा गया है कि इस क्षेत्र में लोग अपने व्यवसाय में टेक्नोलॉजी को तेजी शामिल कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि ऑनलाइन उपस्थिति, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का उपयोग, सोशल मीडिया मार्केटिंग और डिजिटल टूल को अपनाना जैसे साधनों से आज के समय में कस्टमर्स तक पहुंचना बहुत ही आसान हो जाता है।

MSME का विकास देश की अर्थव्यवस्था और लोगों के रोजगार के लिए अति-आवश्यक है। इसके महत्व को समझते हुए Jagran New Media अपनी नई पहल “Jagran BADLAV” कॉन्क्लेव लेकर आ रहा रहा है। यह कॉन्क्लेव 3 जुलाई 2023 को आयोजित किया जाएगा, जहां MSME सेक्टर से जुड़ी कई हस्तियां उपस्थित रहेंगी। यह एक ऐसा मंच होगा, जहां पर MSME एंटरप्रेन्योर्स, निवेशक, विचारक और टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने वाले लोग और पॉलिसी मेकर्स शामिल होंगे।

कॉन्क्लेव का MSME फाइनेंसिंग पार्टनर Godrej Capital है। इस कॉन्क्लेव में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी जैसे भारत में MSME का विकास, विकास के लिए सरकार की पॉलिसी, डिजिटल परिवर्तन व डिजिटल समाधान आदि।

कॉन्क्लेव में चर्चा में भाग लेने के लिए कई प्रसिद्ध स्पीकर्स मौजूद रहेंगे। इसमें शामिल हैं- पी नरहरि (IAS, सचिव, MSME और उद्योग आयुक्त, मध्य प्रदेश सरकार), डॉ.काजल (IAS, निदेशक, उद्योग संवर्धन विभाग और आंतरिक व्यापार, भारत सरकार), अजय ठाकुर (प्रमुख- SME और स्टार्ट-अप, BSE लिमिटेड), डॉ टीना शर्मा (राष्ट्रीय सलाहकार, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार), राजीव चावला (चेयरमैन, इंटीग्रेटेड एसोसिएशन ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज ऑफ इंडिया)

नीरज सिंघल (सीनियर वाइस प्रेजिडेंट, भारतीय उद्योग संघ), रिकांत पिट्टी (को-फाउंडर, EaseMyTrip.com), मनिंदर सिंह (फाउंडर और CEO, CEF ग्रुप और सचिव - रिन्यूएबल गैस एसोसिएशन ऑफ इंडिया), अमित बग्गा (को-फाउंडर, CEO और CMO, दरियागंज हॉस्पिटैलिटी प्रा. लिमिटेड), दीपक बलानी (महानिदेशक, ऑल इंडिया प्लास्टिक मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन), अनुपम गुप्ता (फाउंडर Onyxus और सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारी समिति, अखिल भारतीय MSME एसोसिएशन), निकिता बोस (नेशनल PMU, RAMP MSME मंत्रालय, भारत सरकार)

अनिरुद्ध ए दमानी (मैनेजिंग पार्टनर, अर्थ वेंचर फंड- AVF),विनीता हरिहरन (सार्वजनिक नीति विशेषज्ञ, पूर्व विदेश मिशन प्रमुख- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय), डॉ. सोनिया लाल गुप्ता (प्रबंध निदेशक, मेट्रो अस्पताल समूह), गगन आनंद (फाउंडर, Scuzo Ice ‘O’ Magic)

आंचल सैनी (Flyrobe Rentitbae की फाउंडर और CEO), साची बहल (Saahra की फाउंडर और CEO), अंशु आनंद (फाउंडर, अंशु आनंद और सलाहकार, सदस्य बोर्ड ऑफ एडवाइजर्स, वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज) जसप्रीत सिंह (पार्टनर और क्लाइंट्स एंड मार्केट्स लीडर-एडवाइजरी सर्विसेज, ग्रांट थॉर्नटन) गीतू मोजा (कंसल्टिंग एडिटर, जागरण बिजनेस), विवेक मित्तल (रिसर्च हेड, जागरण बिजनेस)।

Jagran BADLAV कॉन्क्लेव में डेलीगेट के लिए रजिस्ट्रेशन लाइन खुल चुकी है। अगर MSME सेक्टर को लेकर आपकी कोई राय है या आप चाहते हैं कि इस सेक्टर पर आपका ज्ञानवर्धन हो तो आप कॉन्क्लेव से जरूर जुड़ें।

ज्यादा जानकारी के लिए और खुद को रजिस्टर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें - http://bit.ly/3qmO3KF

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.