Move to Jagran APP

Jagran BADLAV MSME Conclave 2023 प्रोफेशनल्स के लिए है बेहद खास, लर्निंग व नेटवर्किंग का शानदार मौका

Jagran BADLAV MSME Conclave 2023 के तीसरे संस्करण का आयोजन 2 नवम्बर को नई दिल्ली के Hotel Park में आयोजित किया जा रहा है। इस कॉनक्लेव में इंडस्ट्री के एक्सपर्ट MSMEs से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। ऐसे में यह आयोजन MSMEs की चुनौतियों को समझने के लिए बेहद अहम है। इस आयोजन से जुड़ना ज्ञानवर्द्धन व नेटवर्किंग के लिए खास रहने वाला है।

By Jagran NewsEdited By: Rammohan MishraPublished: Tue, 17 Oct 2023 08:06 PM (IST)Updated: Tue, 17 Oct 2023 08:06 PM (IST)
Jagran BADLAV MSME Conclave 2023 प्रोफेशनल्स के लिए है बेहद खास होने वाला है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। MSME सेक्टर आज के समय में देश की अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा है। सकल घरेलू उत्पादन, रोजगार सृजन व अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए इस सेक्टर का विकास बेहद अहम है। ऐसे में इस सेक्टर के विकास देश की अर्थव्यवस्था के विकास के लिए बेहद जरूरी है।

MSME सेक्टर के सामने संभावनाएं और अवसर काफी ज्यादा हैं, साथ ही इस सेक्टर के समक्ष चुनौतियां भी कई हैं। ऐसे में इस सेक्टर के साममने आने वाली चुनौतियों व संभावनाओं को समझने के लिए और उस पर एक सार्थक चर्चा शुरू करने के लिए Jagran BADLAV MSME Conclave का आयोजन किया जा रहा है।

Jagran BADLAV MSME Conclave 2023 के तीसरे संस्करण का आयोजन 2 नवम्बर को नई दिल्ली के Hotel Park में आयोजित किया जा रहा है। इस कॉनक्लेव में इंडस्ट्री के एक्सपर्ट MSMEs से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। ऐसे में यह आयोजन MSMEs की चुनौतियों को समझने के लिए बेहद अहम है। इस आयोजन से जुड़ना ज्ञानवर्द्धन व नेटवर्किंग के लिए खास रहने वाला है।

Jagran BADLAV MSME Conclave में MSMEs के लिए सही नीतियां बनाने वाले लीडर्स भी शामिल हो रहे हैं। ऐसे में यह आयोजन MSME के संचालकों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। साथ ही इस आयोजन में विभिन्न सेक्टर के एक्सपर्ट शामिल हो रहे हैं।

आज के समय में किसी भी MSME के विकास के लिए उसका डिजिटलीकरण अनिवार्य है। इस आयोजन में डिजिटल एक्सपर्ट, क्लाउड सोल्यूशन प्रोवाइडर, फिनटेक आदि शामिल हो रहे हैं। ऐसे में यह आयोजन अपने स्टार्टअप की प्रॉब्लम का समाधान ढूंढने के लिए बेहद खास रहेगा।

यह आयोजन Financial Services Organizations के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है। यहां पर उन्हें नेटवर्किंग बढ़ाने का मौका तो मिलेगा, साथ ही स्टार्टअप कल्चर में फाइनेंस से जुड़ी समस्याओं को समझने व उनका समाधान ढूंढने के लिए भी अच्छा मौका रहने वाला है।

इसके अतिरिक्त फाइनेंस सर्विस को आसान करने के लिए पेमेंट सोल्यूशन प्रोवाइडर की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण होती है। इस आयोजन में पेमेंट सोल्यूशन प्रोवाइडर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

Jagran BADLAV MSME Conclave में इंडस्ट्री के 20 से ज्यादा एक्सपर्ट स्पीकर, 5 से ज्यादा सेशन, 150 से ज्यादा MSME डेलीगेट व इंडस्ट्री लीडर्स शामिल हो रहे हैं। साथ ही MSMEs को इस आयोजन में 6 घंटे से ज्यादा की नेटवर्किंग का भी मौका मिलेगा। ऐसे में यह आयोजन MSMEs के लिए बेहद खास रहने वाला है।

बता दें कि इस इवेंट का आयोजन 2 नवम्बर को शाम 3 बजे से दिल्ली के Hotel Park में होगा। इस इवेंट के टेक्नोलॉजी पार्टनर Dell Technologies पावर्ड बाय Intel है। ऐसे में इस इवेंट से जुड़ना ज्ञानवर्द्धन व नेटवर्किंग के लिए बेहद खास रहने वाला है। इस इवेंट के बारे में अधिक जानकारी व डेलीगेट के रूप में जुड़ने के लिए विजिट करें- http://bit.ly/3tjWJDf

यह इवेंट सर्पोटेड बाई Rocketship Films है और इसके प्रिजेंटिंग पार्टनर Dell Technologies पावर्ड बाय Intel व पार्टनर Funding Touch और HDFC SKY हैं।

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.