जागरण न्यू मीडिया ने लांच किया एड बुकिंग के लिए खास पोर्टल, छोटे कारोबारी भी मिनटों में दे पाएंगे विज्ञापन
अप्रैल 2020 में जागरण न्यू मीडिया के यूजर्स की मासिक संख्या 10 करोड़ के पार पहुंच गई।
By Ankit KumarEdited By: Updated: Tue, 09 Jun 2020 03:18 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। जागरण न्यू मीडिया (JNM) ने अपने समस्त प्लेटफॉर्म के लिए विज्ञापन की बुकिंग को और आसान एवं डिजिटल बनाने के लिए एक एड बुकिंग इंजन लॉन्च किया है। ऐसे में अब जागरण की वेबसाइट या मोबाइल एप के जरिए अपने कारोबार का विज्ञापन करने की इच्छा रखने वाले लोग ads.jagran.com की मदद से महज कुछ मिनटों में घर बैठे अपने विज्ञापन की बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने देश में डिजिटल विज्ञापन में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी को देखते हुए इस एड बुकिंग पोर्टल की शुरुआत की है। कंपनी ने खासकर यह पहल देश के लघु एवं मझोले उद्योग (SMEs) के लिए की है क्योंकि देश में तीन करोड़ से अधिक SMEs हैं, जो अर्थव्यवस्था की वृद्धि के असली स्तंभ के तौर पर काम करते हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में डिजिटल विज्ञापन सालाना आधार पर 26 फीसद की वृद्धि के साथ 13,683 करोड़ रुपये का हो गया। इस साल डिजिटल विज्ञापन उद्योग के 27 फीसद की वृद्धि के साथ 2020 के आखिर में 17,377 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाने का अनुमान है। दूसरी ओर कोविड-19 के प्रभाव के चलते देश में डिजिटल कंजम्शन में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी हुई है क्योंकि अधिकतर यूजर अब ऑनलाइन कंटेट का उपभोग अधिक कर रहे हैं।
ऐसी परिस्थितियों में देश के SMEs के विज्ञापन बुकिंग के अनुभव को आसान और बेहतर बनाने और 'वोकल फॉर लोकल' के आइडिया को और मजबूती देने के लिए जागरण न्यू मीडिया की ओर से डेडिकेटेड एड बुकिंग पोर्टल की शुरुआत की गई है। गौरतलब है कि स्थानीय रिटेलर संकट के समय में सबसे बड़े सहायक साबित होते हैं। जागरण न्यू मीडिया के इस एड बुकिंग प्लेटफॉर्म के जरिए ये तीन करोड़ SMEs किफायती रेट पर अपने कारोबार का विज्ञापन जागरण के प्लेटफॉर्म के जरिए कर पाएंगे। इससे इन SMEs को अपने ब्रांड को मजबूती देने और बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी।
इस पोर्टल के जरिए कैसे दे सकते हैं एडइस पोर्टल को यूज करना बहुत आसान है। इस पोर्टल पर लॉग-इन करते ही आपको कई तरह के स्थानीय टेम्पलेट मिल जाएंगे, जिसके जरिए आप अपना खुद का विज्ञापन क्रिएट कर पाएंगे। जागरण न्यू मीडिया में चीफ मैनेजर (Apps) अनामिका शर्मा ने कहा, ''Ads.jagran.com एक सरल और सेल्फ-सर्व एड प्लेटफॉर्म है।''
उन्होंने कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर एड टेम्पलेेट पहले से दिया गया है। जिन कारोबारियों की कोई डिजिटल मौजूदगी नहीं है, वे भी इस प्लेटफॉर्म के जरिए विज्ञापन कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ''#VocalForLocal अभियान को सपोर्ट करते हुए हम आशा करते हैं कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए रेस्टोरेंट, कोचिंग सेंटर, कपड़ा की दुकान और होम बिजनेस सहित सभी स्थानीय बिजनेसेज को वृद्धि में मदद मिलेगी, जो कोविड-19 की वजह से प्रभावित हुए हैं।''
इस पहल के बारे में चीफ रेवेन्यू ऑफिसर गौरव अरोड़ा ने कहा, ''सेल्फ-सर्व एड बुकिंग इंजन हमारे विज्ञापन विकल्पों में स्वाभाविक तरीके से हुए प्रगति को दिखाती है। इससे हमें बिल्कुल नए और स्थानीय विज्ञापनदाताओं तक पहुंचने में मदद मिलेगी।''उन्होंने कहा कि कंपनी की इस पहल से ऐसे विज्ञापनदाताओं को मदद मिलेगी, जो पारंपरिक तरीके से विज्ञापन देते हैं लेकिन अब डिजिटल विज्ञापन की तरफ रुख करना चाहते हैं। अरोड़ा ने कहा, ''इस प्लेटफॉर्म की खास बात यह है कि इसको यूज करना बहुत आसान है। इसका मतलब है कि हमारे सेल्फ-सर्व प्लेटफॉर्म पर एड क्रिएट करने और एड कंपेन चलाने के लिए किसी भी एक्सपर्ट की जरूरत नहीं है।''
उल्लेखनीय है कि अप्रैल, 2020 में जागरण न्यू मीडिया के यूजर्स की मासिक संख्या 10 करोड़ के पार पहुंच गई। लॉकडाउन के दौरान भी समूह के प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिली। वीडियो व्यूज में भी 158% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है जबकि सब्सक्राइबर्स की संख्या में 257 फीसद की सालाना बढ़ोत्तरी हुई है। Ads.jagran.com के जरिए छोटे कारोबारी और व्यापारी JNM के 10 करोड़ वेब यूजर्स तक अपने प्रोडक्ट और ब्रांड की पहुंच स्थापित कर सकते हैं।