Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jeevan Pramaan Patra: आखिरी तारीख से पहले इन 7 तरीकों से जमा करें अपना जीवन प्रमाण पत्र, चूक गए तो बंद हो जाएगी पेंशन

Pensioners Life Certificate वैसे वरिष्ठ नागरिकों जो पेंशन उठाते हैं उन्हें अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना अनिवार्य है। ऐसे नागरिक 1 नवंबर से अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। आप कुल सात तरीकों से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। जानिए कौन-कौन से तरीकों से आप अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 03 Nov 2023 07:20 PM (IST)
Hero Image
बायोमेट्रिक और चेहरा प्रमाणीकरण के जरिए सर्टिफिकेट कर सकते हैं ऑनलाइन जमा।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश में सभी पेंशनभोगियों को पेंशन लेने के लिए हर साल लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है ताकी उनकी पेंशन जारी रहे।

वैसे नागरिक जो अति वरिष्ठ की श्रेणी में आते हैं उनके लिए प्रमाण पत्र जमा करवाने की विंडो अक्टूबर से खुली हुई है जो नवंबर तक चलेगी लेकिन अब 1 नवंबर से सभी वरिष्ठ नागरिक यानी 60 से 80 साल के नागरिक अब अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।

आपको बता दें कि वैसे वरिष्ठ नागरिक जो पेंशन उठाते हैं वो अपना लाइफ सर्टिफिकेट कुल सात तरह से जमा करवा सकते हैं। चलिए जानते हैं क्या है वो तरीके।

ये भी पढ़ें: Jeevan Pramaan Patra Online: बेहद आसान है ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

कौन-कौन से तरीकों से कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट जमा?

  1. जीवन प्रमाण पोर्टल (Jeevan Pramaan portal)
  2. "उमंग" मोबाइल ऐप (Umang Mobile App)
  3. वीडियो-आधारित ग्राहक पहचान प्रक्रिया (Video-based Customer Identification Process)
  4. डाकघरों में बायोमेट्रिक डिवाइस (Biometric devices at Post offices)
  5. शाखाओं में भौतिक जीवन प्रमाणपत्र फॉर्म (Physical Life Certificate forms at Branches)
  6. डोरस्टेप बैंकिंग (डीएसबी) एजेंट (Doorstep Banking (DSB) Agent)
  7. चेहरा प्रमाणीकरण (Face Authentication)

लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना की क्या है आखिरी तारीख?

लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। जिनकी उम्र 80 साल या उससे अधिक है उनके लिए भी अभी तक आखिरी तारीख 30 नवंबर है। 60 से 80 साल के बीच वाले नागरिकों के लिए भी 30 नवंबर ही आखिरी तारीख है। हालांकि अति वरिष्ठ नागरीक 1 अक्टूबर से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवाने की सुविधा थी।

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए ऐसे सर्च करें PPO Number, काम आएंगे ये आसान टिप्स

आखिरी तारीख चूकने पर क्या होगा

अगर आप 30 नवंबर की तारीख चूक गए तो उससे अगले महीने से आपका पेंशन रोक दिया जाएगा। लेकिन जैसे रही आप अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवा देते हैं आपकी पेंशन दोबारा शुरू कर दी जाएगी।