Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Twitter ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन पर बात कर रहे थे जेट एयरवेज के सीईओ, यूजर ने कहा- ज्ञान मत दो, पैसे वापस करो

ट्विटर पोस्ट पर एक यूजर ने जेट एयरवेज के सीईओ संजीव कपूर से अपनी कैंसिल फ्लाइट का रिफंड मांग लिया। संजीव कपूर ने उसको क्या जबाव दिया यह दिलचस्प है। आपको बताते हैं क्या है ये पूरा मामला।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Sat, 12 Nov 2022 11:35 AM (IST)
Hero Image
Jet Airways CEO Sanjiv Kapoor Reply to User Asking For Refund For Cancelled Flight

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोशल मीडिया पर कई बार कुछ ऐसी चीजें हो जाती हैं, जिनकी उम्मीद किसी को नहीं होती। ऐसा ही कुछ हुआ जेट एयरवेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संजीव कपूर के साथ। शुक्रवार सुबह उनके एक ट्वीट के जबाव में एक यूजर ने उनसे तीन साल पहले कैंसिल हुई फ्लाइट का रिफंड मांग लिया। कपूर अपने ट्वीट में हाल के दिनों में चर्चा में आए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन पर बात कर रहे थे।

जेट एयरवेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संजीव कपूर ब्लू टिक के लिए फीस वसूलने के एलन मस्क के फैसले के बारे में चर्चा कर रहे थे। उसी समय एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में आउट-ऑफ-कॉन्टेक्स्ट सवाल पूछा।

'ज्ञान मत दो, पैसे वापस करो'

ट्विटर ब्लू टिक पर द वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट को साझा करते हुए कपूर ने ट्वीट किया कि 'मैं उन लोगों में से हूं जिनको लगता है कि ये बेकार की चीज है। क्यों न भुगतान करने वाले ग्राहकों के लिए $ साइन जैसा कोई चिह्न रखें और वेरिफाइड ट्विटर खातों के लिए ब्लू टिक बनाए रखें। यह रॉकेट साइंस नहीं है।' इस पर शख्स ने कमेंट किया- 'ज्ञान मत दो। 2019 में रद की गई फ्लाइट के लिए मुझे पैसे वापस करो।'

क्या था संजीव कपूर का जबाव

संजीव कपूर ने जवाब देते हुए कहा- 'धन्यवाद, लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से आपको पैसे नहीं दे सकता। न ही मैं जेट 1.0 का हिस्सा था।' जेट एयरवेज के सीईओ ने उपयोगकर्ता को सलाह देते हुए आगे लिखा कि यदि उन्होंने जेट द्वारा उड़ानों का संचालन बंद करने के बाद एनसीएलटी (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) द्वारा निर्धारित रिफंड की प्रक्रिया का पालन किया है, तो उन्हें रिफंड जरूर मिलेगा। उन्होंने यूजर से पूछा- 'क्या आपने इसका पालन किया?'

अभी तक ट्विटर यूजर ने जेट एयरवेज के सीईओ को कोई जवाब नहीं दिया है। हालांकि एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट किया- 'अच्छा जवाब! हमारे आउट-ऑफ-कॉन्टेक्स्ट ट्रोल के लिए।'

जेट एयरवेज के सीईओ हैं संजीव कपूर

संजीव कपूर को इस साल 4 अप्रैल को एयरलाइन के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था। जेट एयरवेज ने लगभग तीन साल बाद अपना परिचालन फिर से शुरू किया है। कंपनी जल्द ही अपने विस्तार की योजना बना रही है।

ये भी पढ़ें-

Ashneer Grover ने अपने संघर्षों पर लिखी किताब, बोले- इसे पढ़ने के बाद बदल जाएगा नौकरी के प्रति नजरिया

अगले 10-15 वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत: निर्मला सीतारमण