Jet Airways के उड़ान भरने का रास्ता हुआ साफ, DGCA से मिला एयरपोर्ट ऑपरेटर सर्टिफिकेट
Jet Airways को एविएशन रेगुलेटर DGCA की ओर से एयरपोर्ट ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिल गया है। इसके बाद जेट एयरवेज फिर से भारत में अपनी उड़ानों का संचालन शुरू कर सकती है। डीजीसीए के इस फैसले पर जालान-कलरॉक कंसोर्टियम द्वारा खुशी जताई गई है। साथ ही कहा कि वह एयरलाइन को सफल बनाने के लिए सभी पक्षकारों के साथ मिलकर काम करेंगे।
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Mon, 31 Jul 2023 10:25 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए की ओर से जेट एयरवेज को एयरपोर्ट ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) जारी कर दिया गया है। इसके बाद से एयरलाइन के लिए दोबारा से अपनी विमान सेवाएं भारत में शुरू करने का रास्ता खुल गया है।
एयरलाइन की ओर से जताई गई खुशी
जेट एयरवेज को दोबारा से शुरू करने के लिए काम कर रही जालान-कलरॉक कंसोर्टियम ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि इंडियन एविशन रेगुलेटर का जेट एयरवेज को दोबारा से शुरू करने का भरोसा हम पर बना हुआ है।इसके साथ जालान-कलरॉक कंसोर्टियम की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि हम डीजीसीए और उन सभी पक्षकारों का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने जेट एयरवेज को दोबारा शुरू करने के लिए जालान-कलरॉक कंसोर्टियम पर भरोसा जताया।