सिर्फ 908 रुपये में जेट एयरवेज से भरें उड़ान
इन दिनों विमानन कंपनियों के बीच छिड़ी जंग ने हवाई यात्रियों की चांदी ही-चांदी हो गई है। यात्रियों को किराये में ज्याद छूट देने की इस जंग में एयर एशिया इंडिया के बाद जेट एयरवेज ने भी अपनी सस्ती दरों वाली टिकटों की स्कीम जारी की है। छूट के मुताबिक जेट एयरवेज 90
By Edited By: Updated: Wed, 24 Sep 2014 12:43 PM (IST)
नई दिल्ली। इन दिनों विमानन कंपनियों के बीच छिड़ी जंग ने हवाई यात्रियों की चांदी ही-चांदी हो गई है। यात्रियों को किराये में ज्याद छूट देने की इस जंग में एयर एशिया इंडिया के बाद जेट एयरवेज ने भी अपनी सस्ती दरों वाली टिकटों की स्कीम जारी की है। छूट के मुताबिक जेट एयरवेज 908 रूपए में ही हवाई सफर करा रहा है। ये नई कीमतें विमानन कंपनियों की प्रोमोशनल स्कीम का हिस्सा हैं। ये छूट केवल इकॉनोमी क्लास पर ही लागू होगी। ऑफर के लिए बुकिंग 5 अक्टूबर तक होगा और यात्रा 15 जनवरी 2015 के बाद करनी होगी।
आपको बता दें कि एयरएशिया इंडिया ने भी हालही में ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को अपनी ओर लुभाने के लिए एक स्कीम लागू की थी। इसके तहत महज 690 रूपए में हवाई सफर कराने की योजना शुरू की गई थी। इसकी बुकिंग 5 अक्टूबर से शुरू होगी और यात्रा 15 जनवरी 2015 से 30 जून 2015 तक करनी होगी। जेट एयरवेज की ओर से शुरू की गई छूट के तहत विभिन्न शहरों का किराया कुछ इस प्रकार है। कोच्चि-बैंगलुरु : 908 रुपये
बैंगलुरु-कोच्चि : 1,162 रुपये बैंगलुरु-चेन्नई : 1,162 रुपये चेन्नई-बैंगलुरु : 1,017 रुपये बैंगलुरु-गोवा : 1,162 रुपये
गोवा-बैंगलुरु : 916 रुपये बैंगलुरु- चंडीगढ़ : 2,390 रुपये बैंगलुरु-जयपुर : 2,390 रुपये पढ़ें: जेट एयरवेज और स्पाइस जेट में सस्ते किराये की होड़ पढ़ें: 499 रुपये में बुक करें हवाई टिकट, स्पाइस जेट लाइ अर्ली बर्ड स्कीम