जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना
आज धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services Ltd.) ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च किया है। इस योजना में डिजिटल गोल्ड के साथ फिजिकल गोल्ड खरीदा जा सकता है। इस स्कीम में 10 रुपये में भी सोना खरीदा जा सकता है। फिजिकल गोल्ड की 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही डिलीवरी होगी। पढ़ें पूरी खबर
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली (Diwali 2024) से पहले धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services Ltd.) ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटल सोने (Digital Gold) की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है।
सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रुपये में भी सोना खरीदा जा सकता है।
कैसे खरीदे गोल्ड
जियो फाइनेंस ऐप (Jio Finance App) पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है।भौतिक सोने (Physical Gold) की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।
ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड (Smartgold) में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट (Insured Walt) यानी तिजोरी में रखा जाएगा।इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।