RBI के एक्शन के बाद गिर रहा है JM Financial के शेयर, आज इतना फीसदी टूटा स्टॉक
JM Financial Share पिछले हफ्ते आरबीआई ने जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) को बैन करने का निर्देश दिया था। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के इस एक्शन का असर कंपनी के शेयर पर पड़ा है। पिछले कारोबारी दिनों में भी कंपनी के शेयर में गिरावट आई थी। आज भी कंपनी के स्टॉक में 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। रिपोर्ट में विस्तार से जानें।
पीटीआई, नई दिल्ली। JM Financial Update: सोमवार के सुबह शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। पिछले हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) पर एक्शन लिया था। इस एक्शन के बाद कंपनी के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है।
पिछले कारोबारी सत्र में भी कंपनी के शेयर में गिरावट आई थी। आज भी कंपनी के शेयर 9 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।बीएसई पर जेएम फाइनेंशियल का शेयर 8.72 प्रतिशत गिरकर 80.27 रुपये पर आ गया। एनएसई पर कंपनी का शेयर 8.64 प्रतिशत गिरकर 80.35 रुपये प्रति शेयर पर आ गया।
आज बीएसई सेंसेक्स बेंचमार्क 275.78 अंक फिसलकर 73,843.61 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 71.10 अंक फिसलकर 22,422.45 पर आ गया।यह भी पढ़ें- Tax Saving: स्मॉल सेविंग स्कीम में करें निवेश, अच्छे ब्याज के साथ मिलेगा टैक्स बेनिफिट का लाभ