नौकरियों के आंकड़े में लगातार हो रहा सुधार, EPFO ने अगस्त में जोड़े 16.94 लाख सदस्य
देश में रोजगार के आंकडों में लगातार सुधार हो रहा है और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO में शामिल सदस्यों की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है। अगस्त के आंकड़ों के आधार पर कहा जा सकता है कि रोजगार का अनुपात उत्साहजनक है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Thu, 20 Oct 2022 08:45 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश में पिछले कुछ महीनों से अच्छी संख्या में रोजगार का सृजन हो रहा है और नौकरियां मिलने का सिलसिला तेज हो गया है। आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि EPFO ने अगस्त 2022 में 16.94 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं, जो एक साल पहले की अवधि की तुलना में 14.4 प्रतिशत अधिक है।
गुरुवार को जारी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के अस्थायी पेरोल डेटा से पता चलता है कि अगस्त 2022 के दौरान जोड़े गए कुल 16.94 लाख सदस्यों में से लगभग 9.87 लाख पहली बार ईपीएफओ के दायरे में आए हैं। यही नहीं, जोड़े गए 9.87 लाख नए सदस्यों में से लगभग 58.32 प्रतिशत 18-25 वर्ष के आयु वर्ग के हैं।
युवाओं को मिल रहीं नौकरियां
18-25 वर्ष के आयु वर्ग के अधिकांश लोगों की संख्या अधिक होने से यह पता चलता है कि युवाओं को सबसे अधिक नौकरियां मिल रही हैं। यह आयु-समूह देश का सबसे ऊर्जावान समूह समझा जाता है। देश की कुल आबादी में युवाओं की संख्या को देखते हुए इस आयु वर्ग का रोजगार के दायरे में आना सकारात्मक संकेत है। इससे देश में बेरोजगारी के आंकड़ों में भी कमी आती है।
आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त महीने के दौरान लगभग 7.07 लाख ईपीएफओ सदस्य बाहर निकल गए, लेकिन ईपीएफओ द्वारा कवर किए गए संस्थानों के भीतर अपनी नौकरी बदलकर वे ईपीएफओ में फिर से शामिल हो गए।