Move to Jagran APP

JSW एनर्जी ने QIP से जुटाए पांच हजार करोड़ रुपये, जानें शेयरों पर क्या होगा असर

JSW एनर्जी ने शेयर बिक्री के जरिये संस्थागत निवेशकों से पांच हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं। ये शेयर अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ब्लैकरॉक और नोमुरा जैसे संस्थागत निवेशकों को बेचे गए हैं। कंपनी ने दो अप्रैल 2024 को QIP के जरिए पांच हजार करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दी थी। आइए जानते हैं कि कंपनी के शेयरों का क्या हाल है।

By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Sat, 06 Apr 2024 07:04 PM (IST)
Hero Image
कंपनी ने दो अप्रैल 2024 को QIP के जरिए पांच हजार करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दी थी।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। JSW एनर्जी ने शेयर बिक्री के जरिये संस्थागत निवेशकों से पांच हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं। ये शेयर अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीएआई), जीक्यूजी, ब्लैकरॉक, नोमुरा, वेलिंगटन, यूबीएस जैसे संस्थागत निवेशकों को बेचे गए हैं।

कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि इस राशि का इस्तेमाल पूंजीगत ढांचे और वित्तीय लचीलेपन को बढ़ाने के साथ महत्वाकांक्षी विकास योजना के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए किया जाएगा।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इसने अपना 5,000 करोड़ रुपये का क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। कंपनी ने दो अप्रैल 2024 को QIP के जरिए पांच हजार करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दी थी।

QIP को मिला शानदार रिस्पॉन्स

JSW एनर्जी ने कहा कि इस इश्यू में प्रमुख निवेशकों के साथ घरेलू म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियों ने गहरी दिलचस्पी दिखाई। क्यूआईपी में 3.2 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन हुआ। कंपनी ने कहा कि QIP से मिली रकम उसकी पूंजी संरचना को और मजबूत करेगी। इससे कंपनी अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स को जल्दी पूरा कर पाएगी।

JSW एनर्जी ने 2010 में लिस्ट होने के बाद पहली बार शेयर बिक्री से रकम जुटाई है। कंपनी ने QIP के लिए शेयर का फ्लोर प्राइस 510 रुपये प्रति शेयर और इंडिकेटिव इश्यू प्राइस 485 रुपये प्रति शेयर तय किया था।

कंपनी QIP से मिले पैसों का इस्तेमाल तीन प्रमुख क्षेत्र में करने की योजना बना रही है। इसमें लोन चुकाना, JSW नियो एनर्जी में निवेश और कॉर्पोरेट के सामान्य उद्देश्य शामिल हैं।

JSW एनर्जी के शेयरों का हाल

JSW एनर्जी का शेयर शुक्रवार को 2.54 प्रतिशत बढ़कर 597.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। यह पिछले एक साल में 137.24 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। जेएसडब्लू एनर्जी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 98.32 हजार करोड़ रुपये है। अब देखने वाली बात यह होगी कि सोमवार को मार्केट खुलने पर निवेशक JSW एनर्जी के QIP को लेकर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।