New Listing: 20% के प्रीमियम के साथ लिस्ट JSW Infra का शेयर; निवेशकों को प्रति लॉट हुआ 3024 रुपये का मुनाफा
JSW infra Listing जेएसडब्लू ग्रुप की कंपनी जेएसडब्लू इन्फ्रा के शेयर की लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर हो गई है। शेयर अपने इश्यू प्राइस 119 रुपये के मुकाबले करीब 20 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 143 रुपये पर लिस्ट हुआ है। जेएसडब्लू इन्फ्रास्ट्रक्चर T+2 टाइमलाइन में लिस्ट होने वाला दूसरा शेयर है। इससे पहले आरआर काबेल की लिस्टिंग इसके तहत हुई है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Tue, 03 Oct 2023 10:33 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। जेएसडब्लू इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर मंगलवार को दोनों एक्सचेंज पर प्रीमियम के साथ लिस्ट हो गया है। एनएसई और बीएसई पर जेएसडब्लू इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर अपने इश्यू प्राइस 119 रुपये के मुकाबले 20.2 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 143 रुपये पर लिस्ट हो गया है।
जेएसडब्लू इन्फ्रास्ट्रक्चर T+2 टाइमलाइन में लिस्ट होने वाला दूसरा शेयर है। इससे पहले आरआर काबेल ही T+2 टाइमलाइन के तहत लिस्ट हुआ है। बाजार नियामक सेबी की ओर से एक सितंबर से आईपीओ लाने वाली कंपनियों के लिए T+3 टाइमलाइन को ऐच्छिक रूप से लागू किया है। यह नया नियम एक दिसंबर, 2023 से आईपीओ लाने वाली सभी कंपनियों के लिए अनिवार्य हो जाएगा।
निवेशकों ने कितना हुआ फायदा?
आईपीओ का प्राइस बैंड 113 रुपये से लेकर 119 रुपये प्रति शेयर का था। इसका लॉट साइज 126 शेयरों का था। शेयर लिस्ट 143 रुपये पर हुआ है। इस कारण निवेशकों को (143-119) = 24*126 = 3,024 रुपये प्रति लॉट का फायदा हुआ है।ये भी पढ़ें- Income Tax: 30.5 लाख लोगों ने 30 सितंबर तक जमा की ऑडिट रिपोर्ट, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी जानकारी
जेएसडब्लू इन्फ्रा का आईपीओ
जेएसडब्लू इन्फ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ 25 सितंबर को रिटेल निवेशकों के लिए खुला था। इसमें बोली लगाने की आखिरी तारीख 27 सितंबर थी। आईपीओ का अलॉटमेंट 28 सितंबर को फाइनल हुआ था। टी+2 टाइमलाइन में आने के कारण ये 3 अक्टूबर को लिस्ट हो गया है।
ये भी पढ़ें- Adani Group का Solar Manufacturing को लेकर बड़ा प्लान, 2027 तक तैयार करेगा 10 गीगावाट की क्षमताजेएसडब्लू इन्फ्रास्ट्रक्चर का 2800 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 37.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल निवेशकों के लिए तय किया गया कोटा 10.32 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्यूआईबी के लिए निर्धारित कोटा 57.09 गुना सब्सक्राइब हुआ था। एनआईआई के लिए रिजर्व कोटा 15.99 गुना सब्सक्राइब हुआ था।