JSW Group 13 साल बाद ला रहा नया आईपीओ, प्राइस बैंड 113 रुपये से 119 रुपये तय
JSW infrastructure IPO जेएसडब्लू ग्रुप की कंपनी जेएसडब्लू इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड आईपीओ 25 सितंबर को खुलने जा रहा है। इसका प्राइस बैंड 113 रुपये से 119 रुपये तय किया गया है। जेएसडब्लू इन्फ्रास्ट्रक्चर जेएसडब्लू ग्रुप से तीसरा आईपीओ होगा। इसके पहले जेएसडब्लू ग्रुप 13 साल पहले 2010 में जेएसडब्लू एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ लेकर आया था। ( फोटो - जागरण ग्राफिक्स)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Mon, 18 Sep 2023 02:15 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत के बड़े कारोबारी समूह जिंदल ग्रुप की ओर से जेएसडब्लू इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड आईपीओ 25 सितंबर को खुलने जा रहा है। ये आईपीओ 27 सितंबर तक खुला रहेगा। कंपनी की ओर से सोमवार को ये जानकारी दी गई। इसका प्राइस बैंड 113 रुपये से 119 रुपये तय किया गया है।
भारत के बड़े कारोबारियों में से एक सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाली कंपनी 2800 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिए जुटाने वाली है। जानकारी के मुताबिक, ये पूरा आईपीओ फ्रैश इश्यू होगा। सज्जन जिंदल और उनके परिवार की ओर से इसमें ज्यादातर हिस्सा होल्ड किया जाता है।
ये भी पढ़ें- Jupiter Life Line Hospitals के स्टॉक में बंपर लिस्टिंग के बाद आई तेजी, निवेशकों एक लॉट पर हुई इतना मुनाफा
13 साल बाद आ रहा JSW Group से नया आईपीओ
जेएसडब्लू इन्फ्रास्ट्रक्चर, जेएसडब्लू ग्रुप से तीसरा आईपीओ होगा। इसके पहले जेएसडब्लू ग्रुप 13 साल पहले 2010 में जेएसडब्लू एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ लेकर आया था। जेएसडब्लू ग्रुप का कारोबार सीमेंट, पेंट, वेंचर कैपिटल और स्पोटर्स में फैला हुआ है।जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।
ये भी पढ़ें- Direct vs Regular Mutual Fund: किसमें मिलता है अधिक रिटर्न, जानिए फायदे और नुकसान