JSW Steel Q1 Results: कंपनी को पहली तिमाही में हुआ 2,428 करोड़ का मुनाफा, शेयर में भी आई तेजी
JSW Steel Q1 Results JSW ग्रुप की कंपनी JSW Steel ने अपने जून तिमाही 2023-24 का रिजल्ट जारी किया है। नतीजों के मुताबिक कंपनी का नेट प्रॉफिट तीन गुना बढ़ गया है। अब ये 2428 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। कंपनी के सालाना इनकम में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस रिपोर्ट में कंपनी के पहले तिमाही के नतीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 21 Jul 2023 01:17 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। जेएसडब्ल्यू स्टील ने शुक्रवार को जून तिमाही 2023-24 के नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी ने इस तिमाही में अपना नेट प्रॉफिट में लगभग तीन गुना वृद्धि दर्ज हुई है। इस तिमाही प्रॉफिट 2,428 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। जेएसडब्ल्यू स्टील ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि 2022-23 की इसी तिमाही में 839 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।
कंपनी के नतीजों के कहा गया है कि कंपनी की कुल इनकम भी एक साल पहले की तिमाही में 42,544 करोड़ रुपये बढ़ गई है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी की इनकम 38,275 करोड़ रुपये थी। इस तिमाही कंपनी का खर्च में भी कमी देखने को मिली है। कंपनी का खर्च 39,030 करोड़ रुपये रहा, जो पहले 36,977 करोड़ रुपये था।
कंपनी के शेयर में तेजी
कंपनी के जून तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली है। खबर लिखते वक्त, बीएसई पर करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ 815 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई पर 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ 812 रुपए प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था।