Move to Jagran APP

Kalyan Jewellers IPO: इस ऑफर को 16 मार्च से कर सकते हैं सब्सक्राइब, जानें क्या है एक शेयर की कीमत

Kalyan Jewellers IPO कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 16 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी के इस आईपीओ का आकार 1175 करोड़ रुपये है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 86-87 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया है।

By Ankit KumarEdited By: Updated: Sat, 13 Mar 2021 07:30 AM (IST)
Hero Image
कल्याण ज्वेलर्स के प्रमोटर टी एस कल्याणरमण इस IPO के जरिए 124 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।
नई दिल्ली, पीटीआइ। कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 16 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी के इस आईपीओ का आकार 1,175 करोड़ रुपये है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 86-87 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया है। कल्याण ज्वेलर्स ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का ऐलान किया कि इस आईपीओ के लिए 18 मार्च तक निवेशक बोली लगा सकते हैं। वहीं, एंकर इंवेस्टर्स 15 मार्च से ही इस IPO में निवेश कर सकते हैं। इस IPO के तहत कंपनी 800 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी। वहीं 375 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए आवंटित किए जाएंगे।

(यह भी पढ़ेंः नए पीवीसी आयुष्मान भारत कार्ड मुहैया कराने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर, लाभार्थियों को मुफ्त उपलब्ध कराए जाएंगे पीवीसी आयुष्मान कार्ड) 

कल्याण ज्वेलर्स के प्रमोटर टी एस कल्याणरमण इस IPO के जरिए 124 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। वहीं, Warburg Pincus से संबद्ध Highdell Investment Ltd भी ओएफएस के जरिए 250 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेगी।  

कंपनी ने बताया है कि इस इश्यू के तहत आवंटित किए जाने वाले शेयरों में से आधे पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित हैं। वहीं, खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसद और गैर-संस्थागत बिडर्स के लिए 15 फीसद इश्यू आरक्षित है।  

नए शेयरों को जारी किए जाने से होने वाली आमदनी का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट एवं पूंजीगत जरूरतों के लिए किया जाएगा। 

जून 2020 के आखिर में देश के 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में कंपनी के शोरूम की संख्या 107 थी। वहीं, पश्चिम एशिया में भी कंपनी के 30 शोरूम हैं। कल्याण ज्वेलर्स विभिन्न प्रकार के गोल्ड और अन्य ज्वेलरी प्रोडक्ट्स को डिजाइन और मैन्युफैक्चरर करती है। साथ ही इन्हें बेचती भी है। 

एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के वैश्विक स्तर के समन्वयक और बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। 

कल्याण ज्वेलर्स ने इस आईपीओ के लिए अगस्त में आवेदन किया था और कंपनी को अक्टूबर में सेबी की ओर से इस बाबत हरी झंडी मिली। 

(यह भी पढ़ेंः सिलेंडर के दाम बढ़ने के बावजूद PMUY ग्राहकों के बीच LPG की खपत में 23.2 फीसद की वृद्धि)