Move to Jagran APP

Kalyan Jewellers की दूसरी तिमाही का वित्तीय प्रदर्शन रहा शानदार, कंपनी का मुनाफे के साथ रेवेन्यु में हुई बढ़त

Kalyan Jewellers Q2 Result सोने और चांदी के आभूषण बनाने वाले कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) ने दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है। इस तिमाही कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यु में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने अपने बयान मे कहा कि यह तिमाही काफी शानदार रहा है। बीते दिन कल्याण ज्वैलर्स के शेयर 0.86 अंक गिरकर 337.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है। पढ़िए पूरी खबर...

By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 14 Nov 2023 03:01 PM (IST)
Hero Image
Kalyan Jewellers की दूसरी तिमाही का वित्तीय प्रदर्शन रहा शानदार
पीटीआई, नई दिल्ली। ईवेलरी रिटेलर कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) ने मंगलवार यानी 14 नवंबर 2023 को दूसरे तिमाही नतीजों का एलान किया है। इस तिमाही के दौरान कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (पीएटी) में 27.33 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ 134.87 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की।

कल्याण ज्वैलर्स ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का पीएटी 105.92 करोड़ रुपये था।

कल्याण ज्वैलर्स के रेवेन्यु में बढ़त

दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी के परिचालन से राजस्व 27.11 प्रतिशत बढ़कर 4,414.53 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,472.91 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2014 की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी के मध्य पूर्व परिचालन से कुल राजस्व 629 करोड़ रुपये था, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 601 करोड़ रुपये था, जो 5 फीसदी की वृद्धि है।

इस तिमाही कंपनी का पीएटी 12 करोड़ रुपये दर्ज हुआ, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 14 करोड़ रुपये था, जो 14.28 प्रतिशत कम है।

कंपनी के ई-कॉमर्स डिवीजन कैंडेरे ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 31 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 2023 की समान अवधि में यह 37 करोड़ रुपये था, जो 16.21 प्रतिशत की गिरावट है।

कल्याण ज्वैलर्स इंडिया के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने कहा

यह अब तक एक शानदार वर्ष रहा है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में राजस्व वृद्धि 29 प्रतिशत थी। जिस तरह से श्राद्ध के दिनों की अधिक संख्या और सोने में उतार-चढ़ाव के बावजूद त्योहारी तिमाही अब तक आगे बढ़ी है, उससे हम बेहद उत्साहित हैं। हमने चालू तिमाही में 12 नवंबर तक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 35 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि देखी है।