UPI से पेमेंट करने का है शौक तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां, खाली हो जाएगा अकाउंट
अब हम 1 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक की पेमेंट आसानी से यूपीआई के जरिये कर देते हैं। कई बार हम यूपीआई करते समय गलती कर दते हैं। यह गलती हमें काफी महंगी पड़ जाती है। देश में यूपीआई से जुड़े फ्रॉड की संख्या बढ़ गई है। आज हम इस आर्टिकल में जानते हैं कि यूपीआई करते समय हमें कौन-सी गलतियां करने से बचना चाहिए।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 22 Dec 2023 03:58 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में किराने से लेकर कोई बड़ी पेमेंट के लिए हम यूपीआई करना काफी पसंद करते हैं। देश में यूपीआई की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है। आप कुछ सेकेंड में PayTm, PhonePay,BHIM या बाकी यूपीआई ऐप के जरिये आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। ऑनलाइन पेमेंट की वजह से अब लोगों को कैश रखने की आवश्यकता नहीं होती है।
आपको बता दें कि आपको ऑनलाइन पेमेंट करते समय काफी सावधानी रखने की जरूरत है। अगर आपसे कोई गलती हो जाती है तो यह आपको वित्तीय तौर पर नुकसान पहुंचा सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि आपको यूपीआई करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
यूपीआई पिन
आपको कभी भी अपना यूपीआई पिन किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए। यूपीआई से पेमेंट करने से पहले हमसे पिन मांगा जाता है। अगर हम यह पिन किसी को साझा करते हैं तो कोई भी उस पिन का गलत इस्तेमाल करके अकाउंट से राशि निकाल सकते हैं। इस वजह से एक्सपर्ट भी सलाह देते हैं कि हमें यूपीआई पिन को पर्सनल रखना चाहिए।इसके अलावा आप नियमित तौर पर अपनी यूपीआई पिन भी जरूर बदलें। यह आपके साथ होने वाले फ्रॉड की संभावना को काफी कम कर देता है।
स्क्रीन लॉक
आज लगभग सभी स्मार्टफोन में स्क्रीन लॉक की सुविधा मिल गई है। ऐसे में आपको खुद को किसी भी तरह के फ्रॉड से बचने के लिए अपना स्क्रीन लॉक करना चाहिए। यह आपके सभी ऐप की सिक्योरिटी के साथ आपके पेमेंट को सिक्योर करता है। अगर आप अपने फोन का स्क्रीन लॉक नहीं करते हैं तो कोई भी बड़ी आसानी से आपके फोन को हैक कर सकते है।
अपने फोन और अपने यूपीआई ऐप को सिक्योर करने के लिए स्क्रीन लॉक करना काफी जरूरी है। यह आपके ऐप को सिक्योर करता है।