Move to Jagran APP

KFin Technologies IPO: केफिन टेक्नोलॉजी के लिए अच्छा रहा आईपीओ का आखिरी दिन, मिला 2.59 गुना सब्सक्रिप्शन

KFin Technologies IPO केफिन टेक्नोलॉजी के आईपीओ बंद हो चुका है। ऑफर के अंतिम दिन इसके शेयरों की अच्छी मांग देखी गई। कंपनी को 2.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। बता दें कि इसके ऑफर 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक खुले थे।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Wed, 21 Dec 2022 08:07 PM (IST)
Hero Image
KFin Technologies IPO Got 2.59 Times Subscription On Last
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। KFin Technologie IPO: टेक कंपनी केफिन टेक्नोलॉजी (KFin Technologie) के आईपीओ का आज आखिरी दिन था। करोबार के खत्म होने तक कंपनी को 2.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी को आईपीओ के प्रस्ताव पर 2,37,75,215 शेयरों के मुकाबले 6,14,67,520 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

बता दें कि निवेशकों को बोली लगाने के लिए पब्लिक ऑफर 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक दिया गया था और एंकर निवेशकों के लिए बोली लगाने की तारीख 16 दिसंबर थी।

KFin Technologie के शेयर

केफिन टेक्नोलॉजी का लक्ष्य आईपीओ के जरिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाने का था, जिसमें शेयरों की कीमत 347 से 366 रुपये प्रति शेयर रखी गई थी। अंतिम दिन तक योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 4.17 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 1.36 गुना सब्सक्रिप्शन और गैर-संस्थागत निवेशकों को 23 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला।

पूरा शेयर था ऑफर फॉर सेल

कंपनी द्वारा जारी इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत लाया गया था। इसमें से योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए 75 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित किया गया था, जबकि 15 प्रतिशत उच्च नेटवर्थ व्यक्तियों के लिए और 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया था।

KFin Technologies का ज्यादातर स्वामित्व निजी इक्विटी निवेशक जनरल अटलांटिक के पास है। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के फिनटेक में भी 9.98 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

ग्लोबल स्तर पर है तकनीकी सर्विस प्रदाता

KFin Technologies ग्लोबल स्तर पर तकनीकी सेवा देने वाली कंपनी है। कंपनी म्युचुअल फंड, वैकल्पिक निवेश फंड (एआईएफ), धन प्रबंधक, पेंशन फंड प्रबंधक और कॉर्पोरेट मुद्दों में तकनीकी सेवा प्रदान करती है। यह सितंबर 2022 तक ग्राहकों की संख्या के आधार पर भारतीय म्यूचुअल फंडों के लिए देश का सबसे बड़ा निवेशक समाधान भी प्रदाता है।

ये भी पढ़ें-

FD Rate Hike: एफडी पर तगड़ा ब्याज दे रहा है ये सरकारी बैंक, केवल इतने दिन में होगी बंपर कमाई

इस सरकारी बैंक ने किया ब्याज दरों में बदलाव, Term Deposit सहित इन योजनाओं पर मिलेगा बंपर फायदा