KFin Technologies IPO: केफिन टेक्नोलॉजी के लिए अच्छा रहा आईपीओ का आखिरी दिन, मिला 2.59 गुना सब्सक्रिप्शन
KFin Technologies IPO केफिन टेक्नोलॉजी के आईपीओ बंद हो चुका है। ऑफर के अंतिम दिन इसके शेयरों की अच्छी मांग देखी गई। कंपनी को 2.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। बता दें कि इसके ऑफर 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक खुले थे।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Wed, 21 Dec 2022 08:07 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। KFin Technologie IPO: टेक कंपनी केफिन टेक्नोलॉजी (KFin Technologie) के आईपीओ का आज आखिरी दिन था। करोबार के खत्म होने तक कंपनी को 2.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी को आईपीओ के प्रस्ताव पर 2,37,75,215 शेयरों के मुकाबले 6,14,67,520 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
बता दें कि निवेशकों को बोली लगाने के लिए पब्लिक ऑफर 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक दिया गया था और एंकर निवेशकों के लिए बोली लगाने की तारीख 16 दिसंबर थी।
KFin Technologie के शेयर
केफिन टेक्नोलॉजी का लक्ष्य आईपीओ के जरिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाने का था, जिसमें शेयरों की कीमत 347 से 366 रुपये प्रति शेयर रखी गई थी। अंतिम दिन तक योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 4.17 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 1.36 गुना सब्सक्रिप्शन और गैर-संस्थागत निवेशकों को 23 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला।
पूरा शेयर था ऑफर फॉर सेल
कंपनी द्वारा जारी इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत लाया गया था। इसमें से योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए 75 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित किया गया था, जबकि 15 प्रतिशत उच्च नेटवर्थ व्यक्तियों के लिए और 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया था।KFin Technologies का ज्यादातर स्वामित्व निजी इक्विटी निवेशक जनरल अटलांटिक के पास है। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के फिनटेक में भी 9.98 प्रतिशत हिस्सेदारी है।