Move to Jagran APP

KFin Technologies IPO का आज जारी हो सकता है अलॉटमेंट, इस दिन होगी लिस्टिंग

KFin Technologies IPO केफिन टेक्नोलॉजीज का आईपीओ निवेशकों के लिए 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक खुला था। आईपीओ को 2.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आप बीएसई (BSE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं।

By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Mon, 26 Dec 2022 12:14 PM (IST)
Hero Image
KFin Technologies IPO Allotment (Jagran File Photo)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केफिन टेक्नोलॉजीज के आईपीओ शेड्यूल के मुताबिक सोमवार (26 दिसंबर, 2022) को अलॉटमेंट जारी हो सकता है। अलॉटमेंट के बाद 28 दिसंबर तक शेयर निवेशकों के डीमैट आकउंट में क्रेडिट हो सकते हैं। वहीं, 29 दिसंबर तक शेयर की लिस्टिंग हो सकती है। 

केफिन टेक्नोलॉजीज ने शेयर बाजार से पूंजी जुटाने के लिए 1500 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था। आपीओ निवेशकों के लिए 19 से 21 दिसंबर तक के लिए खुला था। आईपीओ को 2.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें से QIB का हिस्सा 4.17 गुना, रिटेल का हिस्सा 1.36 गुना भरा था। कंपनी को आईपीओ के प्रस्ताव पर 2,37,75,215 शेयरों के मुकाबले 6,14,67,520 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

कंपनी द्वारा जारी इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत लाया गया था। इसमें से योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए 75 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित किया गया था, जबकि 15 प्रतिशत उच्च नेटवर्थ व्यक्तियों के लिए और 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया था।

BSE की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • सबसे पहले आपको बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • या फिर आप सीधे इस लिंक पर bseindia.com/investors/appli_check.aspx क्लिक कर सकते हैं।
  • फिर 'KFin Technologies IPO' का चयन करें।
  • इसके बाद आईपीओ आवेदन के दौरान मिले एप्लीकेशन नंबर को दर्ज करें।
  • फिर पैन संख्या दर्ज करें।
  • इसके बाद 'I'm not a robot' पर क्लिक करें।
  • फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • पूरी प्रक्रिया के बाद आपकी स्क्रीन पर आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस होगा।
इसके अलावा आप केफिन टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (Bigshare Services Pvt Ltd) की वेबसाइट पर जाकर भी अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

2022 में निवेशकों के पोर्टफोलियो में छाए रहे सरकारी बैंकों के शेयर, 25 से लेकर 130 प्रतिशत तक का दिया रिटर्न

Debit Card फ्रॉड के हो गए हैं शिकार? तुरंत उठाएं ये चार कदम, नुकसान को कम करने में मिलेगी मदद