अगले हफ्ते IPO बाजार में रहेगी रौनक, आने जा रहे हैं 2000 करोड़ रुपये के पब्लिक इशू
दिसंबर के अंत में भी आईपीओ बाजार में हलचल रहने वाली है। KFintech का आईपीओ 19 दिसंबर को और Elin Electronics का आईपीओ 20 दिसंबर को खुलने वाला है। दोनों कंपनियों की योजना कैपिटल मार्केट से 1975 करोड़ रुपये का जुटाने की हैं।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sat, 17 Dec 2022 11:49 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। नया साल शुरू होने में कुछ दिन का समय शेष रह गया है, लेकिन इससे पहले शेयर बाजार में आईपीओ निवेशकों को निवेश का एक और मौका मिलने वाला है। ऐसा इसलिए, एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स और केफिन टेक्नोलॉजीज दो आईपीओ खुलने वाले हैं।
दोनों कंपनियों की योजना कैपिटल मार्केट से 1975 करोड़ रुपये जुटाने की हैं। केफिन टेक्नोलॉजीज (KFintech IPO) का आईपीओ 19 दिसंबर को और एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Elin Electronics IPO) का आईपीओ 20 दिसंबर को खुलने जा रहा है।
केफिनटेक आईपीओ (KFintech IPO)
केफिनटेक आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 19 दिसंबर, 2022 से आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है। कंपनी को आईपीओ से 1500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 347-366 रुपये प्रतिशेयर रखा गया है। ये पूरा आईपीओ ओएफएस होगा, इसका मतलब यह है कि आईपीओ से मिलने वाला सारा पैसा प्रमोटर और निवेशकों के पास जाएगा। 26 दिसंबर, 2022 तक इसका अलॉटमेंट मिलने की उम्मीद है और 29 दिसंबर,2022 तक शेयर लिस्ट हो सकता है।