Kisan Vikas Patra: इस सरकारी योजना में पैसा होगा डबल, जानिए अधिकतम कितना कर सकते हैं निवेश
Kisan Vikas Patra Interest Rates किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजना के अंतर्गत आता है। मौजूदा ब्याज दर के मुताबिक किसान विकास पत्र में 115 महीने में पैसा डबल हो रहा है। इसमें निवेश करना पूरी तरह से सुरक्षित होता है। आप कम से कम 1000 रुपये से किसान विकास पत्र में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 09 Sep 2023 03:13 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Kisan Vikas Patra: पोस्ट ऑफिस की ओर से कई छोटी बचत योजनाओं (Post Office Small Saving Schemes) को चलाया जाता है। इन योजनाओं में निवेशकों ब्याज भी एफडी के मुकाबले अधिक मिलता है। इन्हीं छोटी बचत योजनाओं के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस के द्वारा एक ऐसी स्कीम भी चलाई जाती है, जिसमें पैसा डबल होता है। इस योजना का नाम किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) है। इस योजना को केवीपी (KVP)के नाम से भी जाना जाता है।
KVP में कितने समय में पैसा होगा डबल? (How many years will KVP double in 2023?)
केवीपी पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी योजना है, जिसमें लोगों को पैसा डबल करने का मौका मिलता है। मौजूदा समय में इस स्कीम में 115 महीने में पैसा डबल हो रहा है। यानी अगर आप इस स्कीम में एक लाख रुपये का निवेश करेंगे तो अगले 115 महीने पैसा दो लाख हो जाएगा।ये भी पढ़ें- Secured vs Personal Loan: कौन-सा लोन आपके लिए रहेगा बेहतर? फैसला लेने से पहले ध्यान रखें ये बातें