Kisan Vikas Patra: इस सेविंग स्कीम में मिलता है छप्पर फाड़ मुनाफा, 10 साल में दोगुना हो जाएगा आपका पैसा
Kisan Vikas Patra पोस्ट ऑफिस की कुछ बचत योजनाएं एफडी से भी अधिक रिटर्न देती हैं। अगर आप बैंक एफडी से अधिक रिटर्न चाहते हैं तो Post Office की ये बचत योजना आपको तगड़ा मुनाफा दे सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Mon, 26 Sep 2022 01:52 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से बचने के लिए लोग आमतौर पर बैंक एफडी में पैसा लगाना पंसद करते हैं। लेकिन अगर आप अपने पैसे पर बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) सेविंग स्कीम्स को जरूर आजमाएं। केवीपी (KVP) योजना एक कम जोखिम वाली बचत स्कीम है। यह सुरक्षित मानी जाती है क्योंकि यह सरकार द्वारा समर्थित है।
योजना में निवेश की गई राशि के लिए प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं। इस योजना में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है। इसका मतलब यह है कि अगर आपके पास कम पैसा भी है तो आप इस योजना में निवेश कर सकते हैं। 50,000 रुपये से अधिक के निवेश के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
10 साल में दोगुना हो जाएगा पैसा
किसान विकास पत्र (केवीपी) डाक विभाग द्वारा दी जाने वाली नौ डाकघर बचत योजनाओं में से एक है। इसे जोखिम से बचने वाले निवेशकों के लिए सबसे अच्छी छोटी बचत योजनाओं में से एक माना जाता है। वर्तमान नियम और शर्तों के मुताबिक अगर आप इस योजना में पैसा लगाते हैं तो 10 साल और 4 महीने (124 महीने) की अवधि में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा।
इंडिया पोस्ट की KVP योजना के तहत KVP सेर्टिफिकेट खरीदने के लिए आपको अधिक पैसा भी नहीं देना होगा। सिर्फ 1000 रुपया लगाकर आप यह सेर्टिफिकेट खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि इस योजना में पैसा लगाने की कोई ऊपरी सीमा नहीं है। इसका मतलब यह है कि आप जितना चाहें, इस योजना में उतना पैसा लगा सकते हैं। किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra- KVP)को पहली बार 1988 में लॉन्च किया गया था। वर्तमान में इसमें 6.9 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है।
मिलता है चक्रवृद्धि ब्याज
इसमें सालाना चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। आपके द्वारा निवेश किया गया पैसा 10 साल और 4 महीने में डबल हो जाता है। इस योजना के तहत कितने भी खाते खोले जा सकते हैं।