Move to Jagran APP

Guaranteed Income Plan: FD से बेहतर है गारंटीड इनकम प्लान, इमरजेंसी में मिलता है लोन

गारंटीड इनकम प्लान को एफडी से ज्यादा बेहतर माना जाता है। खास कर यह प्लान इमरजेंसी में लोन लेने के लिए काम करता है। गारंटीड इनकम प्लान कई मायनों में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।गारंटीड इनकम प्लान को चुनना सही है क्योंकि इसमें अच्छा रिटर्न ऑफर किया जाता है। हालांकि इस प्लान को चुनते हैं तो जीवन बीमा का फायदा भी मिलता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 21 Jan 2024 03:00 PM (IST)
Hero Image
Guaranteed Income Plan: FD से बेहतर है गारंटीड इनकम प्लान, जानिए कैसे
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Guaranteed Income Plan: गारंटीड इनकम प्लान को एफडी से ज्यादा बेहतर माना जाता है।

खास कर यह प्लान इमरजेंसी में लोन लेने के लिए काम करता है। गारंटीड इनकम प्लान कई मायनों में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में गारंटीड इनकम प्लान के कुछ फायदों की ही जानकारी दे रहे हैं-

गारंटीड इनकम प्लान के फायदे

जीवन बीमा 

गारंटीड इनकम प्लान को चुनना सही है क्योंकि इसमें अच्छा रिटर्न ऑफर किया जाता है। हालांकि, इस प्लान को चुनते हैं तो जीवन बीमा का फायदा भी मिलता है। बीमाधारक की असमय मृत्यु पर परिवार वालों को वित्तीय सहायता मिलती है।

रिटायरमेंट के बाद नियमित आय 

गारंटीड इनकम प्लान को रिटायरमेंट के लिए एक सही प्लान मान सकते हैं। इस प्लान में 10 वर्षों तक 20 हजार रुपये जमा करते हैं तो 13 वें साल से 30 वर्षों तक हर महीने 23 हजार रुपये की आमदनी पा सकते हैं। प्लान में 24 लाख जमा करने पर लगभग 4 गुना आय का फायदा ले सकते हैं।

टैक्स फ्री रिटर्न 

गारंटीड इनकम प्लान को एफडी से ज्यादा बेहतर माना जाता है क्योंकि इस प्लान के साथ टैक्स फ्री रिटर्न का फायदा मिलता है। इतना ही नहीं, इमरजेंसी की स्थिति में इस प्लान के साथ लोन की सुविधा मिलती है।

ये भी पढ़ेंः PM Vishwakarma Yojana: खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार करेगी आपकी मदद, बिना गारंटी ऐसे मिलेगा 3 लाख रुपये का लोन

गारंटीड इनकम प्लान कब न चुनें

हालांकि, गारंटीड इनकम प्लान के कई फायदों तो मिलते हैं लेकिन ये प्लान कब ब्याज दरों वाले होते हैं। ऐसे में निवेश के इच्छुक लोग जो शुद्ध निवेश के लिए प्लान खोज रहे हैं, उनके लिए ये प्लान सही नहीं हैं।