Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

HDFC, SBI, PNB सहित अन्य बैंक के Debit Card Replacement पर कितना लगता है चार्ज?

Debit Card Replacement Charges जब आप एक बैंक खाता खोलते हैं तो कई बैंक पहले वर्ष में आपके बैंक कार्ड से शुल्क नहीं लेते हालांकि अगर आपका डेबिट कार्ड चोरी हो जाता है खो जाता है या खराब हो जाता है तो आपको इसे बदलने के लिए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है। चलिए जानते हैं कितना लगता है कार्ड रिप्लेसमेंट चार्ज। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 26 Oct 2023 08:30 PM (IST)
Hero Image
इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अपने कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। हम सभी के पास भले ही क्रेडिट कार्ड ना हो लेकिन डेबिट कार्ड जरूर होता है। जिस साल आप बैंक में खाता खुलवाते हैं तो आपसे कई बैंक आपके डेबिट कार्ड (Debit Card) पर पहले साल कोई चार्ज नहीं लेते लेकिन दूसरे साल से इसपर चार्ज लगने शुरू हो जाते हैं।

हालांकि यदि आपका डेबिट कार्ड चोरी हो जाए या खो जाए या खराब हो जाए तो इस कार्ड को रिप्लेस (replace) करने के लिए आपको अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता है। हालांकि यह चार्ज कितना होगा यह आपके डेबिट कार्ड के प्रकार पर निर्भर करता है।

डेबिट कार्ड खो जाए तो क्या करें?

अगर आपका डेबिट कार्ड खो जाए तो परेशान ना हो, जल्द से जल्द बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर अपने डेबिट कार्ड के ब्लॉक करवाएं।

ये भी पढ़ें: Debit Card EMI: आपके पास नहीं है क्रेडिट कार्ड? बैंक अकाउंट से किस्तों में अदा कर सकते हैं शॉपिंग बिल

इसके अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अपने कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं। ब्लॉक करने के बाद आप नए कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं।

कौन सा बैंक कितना लेता है चार्ज?

एचडीएफसी बैंक

देश का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों से डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट के लिए 200 रुपये प्लस टैक्स लेता है।

एसबीआई

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई, डेबिट कार्ड को रिप्लेस करने के लिए 300 रुपये प्लस 18 प्रतिशत का जीएसटी लेता है।

पीएनबी

पीएनबी अपने ग्राहकों से डेबिट कार्ड को रिप्लेस करने के लिए 150 रुपये से 500 रुपये के बीच चार्ज करता है।

आईसीआईसीआई बैंक

डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट के लिए बड़े निजी बैंकों में से एक आईसीआईसीआई अपने ग्राहकों से 200 रुपये प्लस 18 प्रतिशत का जीएसटी लेता है।

ये भी पढ़ें: Credit या Debit Card फ्रॉड के हुए हैं शिकार तो वक्त रहते उठाएं ये कदम, नहीं होगा अकाउंट खाली

यस बैंक

यस बैंक अपने ग्राहकों से डेबिट कार्ड को बदले के लिए 199 रुपये प्लस टैक्स लेता है।

कैनरा बैंक

कैनरा बैंक अपने यूजर्स से डेबिट कार्ड रिप्लेस करने के लिए 150 रुपये प्लस 18 प्रतिशत का जीएसटी लेता है।