कम बजट में असरदार तरीके से कस्टमर्स तक पहुंचने में फेसबुक ऐसे कर रहा है मदद
एक लघु बिजनेस है जयपुर फैब्रिक। जिसे जयंत महेश्वरी अपनी पत्नी छवि के साथ मिलकर चलाते हैं। आज जयंत का बिजनेस ऊंचाइयों को छू रहा है और इसमें उनकी मदद राजस्थान के स्थानीय कलाकार और सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक कर रही है।
By Manish MishraEdited By: Updated: Tue, 14 Dec 2021 06:55 AM (IST)
नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। सूक्ष्म और लघु उद्योग देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। यह अपने उत्पाद का न केवल विदेशों में निर्यात करते हैं, बल्कि अपने आसपास के लोगों को रोजगार देते हैं और उन्हे सशक्त बनाते हैं। ऐसा ही एक लघु बिजनेस है, जयपुर फैब्रिक जिसे जयंत महेश्वरी अपनी पत्नी छवि के साथ मिलकर चलाते हैं। आज जयंत का बिजनेस ऊंचाइयों को छू रहा है और इसमें उनकी मदद राजस्थान के स्थानीय कलाकार और सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक कर रही है।
दुबई में कॉरपोरेट की जॉब छोड़कर शुरू किया कारोबार
पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर जयंत महेश्वरी अपनी पत्नी छवि के साथ मिलकर अपना कारोबार चलाते हैं। उनकी पत्नी चार्टड अकाउंटेंट है। दुबई में जॉब करने से पहले वह लंदन में सीएससी नाम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी करते थे। वहीं से उन्होंने जयपुर और उसकी फैब्रिक की खूबियों के बारे में जाना। जयपुर हेरिटेज और उसकी लेगेसी की पहचान पूरी दुनियाभर में है। जयंत ने भी देखा कि ब्रिटेन के लोग अपने घरों में जयपुर की चीजों खासकर फैब्रिक का इस्तेमाल करते हैं। जैसाकि वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और पहले वह कस्टमर्स के लिए ई-कॉमर्स पर स्टोर बनाते थे, जहां उन्हें कस्टमर्स की सफलता की कहानी के बारे में पता चला। यहीं से प्रेरित होकर उन्होंने अपना एक स्टोर बनाने के बारे में सोचा। साल 2015 में उन्होंने अपना सपना पूरा किया और जयपुर फैब्रिक्स नाम से एक स्टोर बनाया। कुछ समय बाद उनकी पत्नी छवि ने उन्हें ज्वाइन किया।
जयपुर फैब्रिक्स की शुरुआत करने की प्रेरणा
जयपुर के जीतने भी पुराने फैब्रिक्स डिजाइन हैं, जैसे बंधेज, लहेरिया, मंगरू और बटिक आदि ये पहले से ही इंग्लैड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलेंड, मध्य एशिया और साउथ अफ्रीका के बाजार में लोकप्रिय थे, लेकिन बी2सी में काम नहीं हो रहा था। जयंत ने इस गैप को देख लिया था और इस पर काम करना शुरू कर दिया। लोगों में जयपुर के फैब्रिक्स डिजाइन की मांग बहुत है, उन्होंने बस लोगों के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म तैयार करके दे दिया। इसमें जयपुर के लोगों का बहुत ज्यादा समर्थन मिला है। उनके समर्थन का ही परिणाम है कि जयपुर फैब्रिक को 45 से ज्यादा देशों में निर्यात किया जा रहा है।
व्यवसाय की ग्रोथ के लिए फेसबुक प्लैटफॉर्म को चुना
जयंत और उनकी टीम ने फेसबुक से पहले बहुत सारे प्लैटफॉर्म पर काम किया, इसमें गूगल, याहू, ऑफलाइन एसएमएस जैसे कई सारे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म शामिल हैं। जाहिर तौर पर एक व्यापारी का झुकाव वहीं होगा, जहां से ROAS (Return on ad spend) मिले। उन्होंने देखा कि फेसबुक में रिटर्न ऑन एड स्पेंड बहुत ही अच्छा आ रहा है, इसलिए उन्होंने इसे चुना और इस पर अपना बजट भी बढ़ाया। उधर, फेसबुक ने भी उन्हें बहुत अच्छे टारगेट ऑप्शन दिए। पूरे विश्व में जिस प्रोफाइल के कस्टमर्स तक वह पहुंचना चाहते थे, फेसबुक की मदद से वहां तक वह पहुंच पाए। इसने कस्टमर्स को टारगेट करने में उनकी बहुत ही मदद की।