Move to Jagran APP

Credit Card के लिए आपको मना नहीं करेंगे बैंक, बस करना होगा ये छोटा सा काम; नहीं होगी कोई परेशानी

Credit Card लेने में उन लोगों को अधिक परेशानी होती है जो क्रेडिट मार्केट में नए हैं या फिर जिनका क्रेडिट स्कोर कम है। ऐसे में सिक्योर क्रेडिट कार्ड सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। आजकल कई बैंक ये सुविधा दे रहे हैं।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Wed, 13 Jul 2022 01:36 PM (IST)
Hero Image
Know how to get a credit card against FD
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की चाहत तो अधिकांश लोगों को होती है। लेकिन कोई ठोस फाइनेंसियल हिस्ट्री न होने या कम क्रेडिट स्कोर (Low Credit Score)  के चलते बैंक ज्यादातर लोगों को क्रेडिट कार्ड देने से मना कर देते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो चुका है तो आपको मायूस होने की जरूरत नहीं। ऐसे कई विकल्प हैं, जिससे न केवल आप क्रेडिट कार्ड हासिल कर सकते हैं, बल्कि आपको कुछ अन्य फायदे भी होंगे। ऐसा ही एक उपाय है- एफडी पर क्रेडिट कार्ड लेना।

कैसे मिलता है एफडी पर क्रेडिट कार्ड

कुछ बैंक सावधि जमा (एफडी) के खिलाफ क्रेडिट कार्ड जारी कर रहे हैं। ऐसे क्रेडिट कार्ड को 'सिक्योर्ड' कहा जाता है, क्योंकि ये FD के बदले जारी किए जाते हैं। यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है या आप क्रेडिट मार्केट में नए (New to credit) हैं, तो सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card) लेना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट FD बैलेंस के हिसाब से होती है, जो हर बैंक में अलग-अलग होती है। FD, क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक के लिए सिक्योरिटी का काम करती है। FD पर उस समय तक लियन मार्क किया जाता है, जब तक कि क्रेडिट बैलेंस सेटल नहीं हो जाता। यदि कार्डधारक समय पर क्रेडिट कार्ड का पैसा बैंक को नहीं चुकाता तो उसे एफडी से काट लिया जाता है। इससे कार्डधारक न केवल क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाएगा, बल्कि सावधि जमा पर ब्याज भी अर्जित करेगा। ज्यादातर बैंक इन दिनों एफडी पर क्रेडिट कार्ड की सुविधा देते हैं। अगर आपके पास इनमें से किसी बैंक का फिक्स्ड डिपॉजिट है तो आप उसके जरिए क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक

कोटक 811 #DreamDifferent क्रेडिट कार्ड सावधि जमा राशि के 90 प्रतिशत तक की क्रेडिट सीमा प्रदान करता है। इस कार्ड के लिए कम से कम 10,000 रुपये की एफडी कराना आवश्यक है। क्रेडिट कार्ड जारी होने के 45 दिनों के भीतर 5,000 रुपये खर्च करने पर 500 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है। यह ऑनलाइन खर्च किए गए हर 100 रुपये पर दो रिवार्ड पॉइंट और अन्य श्रेणियों में खर्च किए गए हर 100 रुपये के लिए एक रिवार्ड पॉइंट भी देता है। इस क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक आपसे कोई सालाना फीस नहीं लेता।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का वॉव क्रेडिट कार्ड (IDFC FIRST WOW Credit Card) भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जो आपको एफडी के 100 प्रतिशत तक की क्रेडिट सीमा प्रदान करता है। इस कार्ड के लिए आपको न्यूनतम 5,000 की एफडी करानी होगी। यह आपके द्वारा किए गए खर्च पर 4X तक रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान देगा। अंतरराष्ट्रीय लेन-देन के लिए इसमें कोई चार्ज नहीं लगेगा। यूजर्स पार्टनर रेस्टोरेंट में 20 फीसदी तक की छूट और हेल्थ और वेलनेस आउटलेट्स पर 15 फीसदी तक की छूट पा सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड का कोई वार्षिक शुल्क नहीं है, हालांकि बैंक यह क्रेडिट कार्ड अगस्त 2022 से जारी करना शुरू करेगा।

एक्सिस बैंक

एक्सिस इंस्टा इजी क्रेडिट कार्ड (Axis Insta Easy Credit Card) एफडी जमा राशि के 80 फीसद तक की क्रेडिट सीमा प्रदान करता है। उपयोगकर्ता को घरेलू खर्च के लिए 200 रुपये पर छह अंक और अंतरराष्ट्रीय लेन-देन के प्रत्येक 200 रुपये पर 12 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। इस कार्ड के जरिए पार्टनर रेस्तरां में आप 15 प्रतिशत की छूट भी ले सकते है। इस क्रेडिट कार्ड के लिए ही आपको कोई सालाना फीस नहीं भरनी पड़ती।

एसबीआई कार्ड

एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड (SBI Unnati Credit Card) सावधि जमा राशि (एफडी) के 100 प्रतिशत तक की क्रेडिट सीमा प्रदान करता है। यह कार्ड थोड़ा महंगा है और इसके लिए आपको न्यूनतम 25,000 रुपये की एफडी करानी होगी। कार्डधारक को 50,000 रुपये या उससे अधिक के वार्षिक खर्च पर 500 रुपये कैशबैक मिलता है, साथ ही खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये के लिए रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलता है। हालांकि इस कार्ड का सालाना शुल्क 499 रुपये है, लेकिन इसे चार साल तक नहीं वसूला जाएगा। आपको पांचवें वर्ष से नवीनीकरण शुल्क देना होगा।

क्या करें अगर क्रेडिट बाजार में नए हैं

अगर आप क्रेडिट बाजार में नए हैं और आपका स्कोर जनरेट नहीं हुआ या कम है तो आपको उधार लेने और उसे चुकाने में अनुशासित होना पड़ेगा। इसलिए क्रेडिट कार्ड मिलने के बाद यह बहुत जरूरी है कि आप इसका इस्तेमाल जिम्मेदारी से करें। चूंकि क्रेडिट कार्ड आपको पैसा वापस करने के लिए एक अच्छी खासी व्याज-मुक्त अवधि प्रदान करते हैं, ऐसे में कई बार अधिक खर्च करने की प्रवृत्ति हावी हो सकती है। इसलिए बोनस रिवॉर्ड प्वॉइंट अर्जित करने और छूट जैसे लुभावने ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए अधिक खर्च करने से बचें।