अनक्लेम्ड FD का पूरा पैसा अकाउंट में आएगा वापस, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
क्या आप जानते हैं अगर एफडी मैच्योरिटी के बाद 10 साल या उससे ज्यादा समय तक अनक्लेम्ड है तो इसकी राशि तुरंत पाई जा सकती है।नियमों के अनुसार बैंक को अनक्लेम्ड एफडी की राशि डिपॉजिटर्स एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में ट्रांसफर करनी होती है। यह राशी तीन महीने के भीतर-भीतर ही ट्रांसफर करनी होती है। इसके लिए बैंक से संपर्क किया जा सकता है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। एफडी निवेश का बेहतरीन विकल्प माना जाता है। मैच्योरिटी के बाद एफडी का पैसा क्लेम किया जा सकता है। हालांकि, कई बार ऐसा होता है जब कुछ एफडी मैच्योरिटी के बाद अनक्लेम्ड रह जाती हैं।
तीन महीने के भीतर ट्रांसफर होता है पैसा
क्या आप जानते हैं अगर एफडी मैच्योरिटी के बाद 10 साल या उससे ज्यादा समय तक अनक्लेम्ड है तो इसकी राशि तुरंत पाई जा सकती है।
नियमों के अनुसार बैंक को अनक्लेम्ड एफडी की राशि डिपॉजिटर्स एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में ट्रांसफर करनी होती है। यह राशी तीन महीने के भीतर-भीतर ही ट्रांसफर करनी होती है।अगर आप ने भी एफडी करवाई थी, लेकिन मैच्योरिटी के वर्षों बाद भी राशि नहीं ली है तो तुरंत बैंक से संपर्क करना होगा। इसके लिए एक आसान से प्रोसेसर को फॉलो करना होता है।
अनक्लेम्ड एफडी की राशि ऐसे करें क्लेम
- सबसे पहले संबंधित बैंक से संपर्क करना होगा।
- अब बैंक में एफडी की रसीद, पहचान के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड देना होगा।
- अब बैंक को अपनी केवाईसी (Know Your Customer) जानकारियां सत्यापित करवाएं।
- वेरिफिकेशन प्रक्रिया सफल होने के बाद संबंधित बैंक एफडी क्लेम को प्रोसेस करेगा।
- प्रक्रिया पूरी होने के बाद अनक्लेम्ड एफडी की राशि आपके अकाउंट में जमा कर दी जाएगी।