CIBIL स्कोर अच्छा हो तो मिलते हैं ये फायदे, मुसीबत के समय आधी हो जाती है परेशानी
बात क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने की हो या लोन लेने की दोनों ही बातों में एक अच्छा सिबिल स्कोर होने की बात कही जाती है। सिबिल स्कोर 900 के करीब हो तो मुसीबत के समय परेशानी आधी हो सकती है। हालांकि यह स्कोर 750 से ज्यादा है तो भी यह अच्छा सिबिल स्कोर माना जाता है। सिबिल भारत में काम करने वाले चार क्रेडिट ब्यूरो में से एक है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सिबिल स्कोर अच्छा हो तो यह आपके लिए कई तरीकों से फायदेमंद होता है। यह स्कोर 750 से ज्यादा हो तो अच्छा माना जाता है। इस आर्टिकल में CIBIL स्कोर अच्छा होने के फायदों के बारे में ही बता रहे हैं-
CIBIL स्कोर अच्छा हो तो मिलते हैं ये फायदे
लोन लेने में आसानी
सिबिल स्कोर की मदद से ऋणदाता को उधारकर्ता की साख के बारे में जानकारी मिलती है। लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर सबसे पहले मायने रखता है।लोन लेने वाले व्यक्ति का सिबिल स्कोर अच्छा न होना मतलब व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री खराब होना। ऐसे में बैंक भी लोने देने को लेकर कतराते हैं। यह लोन लेने के लिए लोन चुकाए जाने का विश्वास बनता है।
लोन मिलने में देरी न होना
एक अच्छा सिबिल स्कोर है तो लोन लेने का प्रोसेस लंबा नहीं होता है। लोने लेने के लिए व्यक्ति को ज्यादा समय तक इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ती है।अच्छा सिबिल स्कोर होना मतलब तेजी से लोन लेने की स्वीकृति मिलना।