Move to Jagran APP

500 या 1000 रुपए के नोट आपके पास भी हैं तो अगले 72 घंटों भी भीतर इन जगहों पर कर सकते हैं इस्तेमाल

जागरण डॉट कॉम की टीम अपनी इस खबर में आपको बताने की कोशिश कर रही है कि इस अफरातफरी के माहौल में आप किन जगहों पर अपने पुराने नोटों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

By Praveen DwivediEdited By: Updated: Wed, 09 Nov 2016 01:09 AM (IST)

नई दिल्ली: मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 500 और 1000 के नोटों को बंद करने का फैसला कर दिया है। हालांकि ऐसे में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपतकालीन स्थिति और बेहद अहम सेवाओं में यानी कुछ जगहों पर आप एक या दो दिन के लिए अपने पास रखे पुराने नोटों को इस्तेमाल कर सकते हैं। जागरण डॉट कॉम की टीम अपनी इस खबर में आपको बताने की कोशिश कर रही है कि इस अफरातफरी के माहौल में आप किन जगहों पर अपने पुराने नोटों का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि आपको यह छूट सिर्फ अगले 72 घंटों के लिए ही मिलेगी।

सरकारी अस्पतालों चलाइए पुराने नोट:

अगर आपके घर का कोई व्यक्ति बीमार है और अस्पताल में है तो उसकी तीमारदारी और इलाज में खर्चे के दौरान आप 500 और 1000 के पुराने नोटों का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन सिर्फ अगले 72 घंटों तक ही आप ऐसी छूट प्राप्त कर सकते हैं।

सफर में आपको नहीं होगी कोई दिक्कत:

मान लीजिए आप किसी पराए शहर में हैं और आपको अगले कुछ ही घंटों में अपने शहर के लिए ट्रेन पकड़नी है तो भी आपको सरकार के इस फैसले से घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार के मुताबिक, 72 घंटे तक रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर्स, सरकारी बसों के टिकट काउंटर्स और एयरपोर्ट पर एयरलाइन की टिकट खरीदते वक्त पुराने नोट स्वीयकार किए जाएंगे।

इन जगहों पर भी फिलहाल चलेंगे नोट:

अस्पताल और रेलवे काउंटर्स के अलावा सड़क पर अपने वाहनों से चलने वाले राहगीरों को तकलीफ न हो इसका भी सरकार ने ख्याल रखा है। पेट्रोल, डीजल, और सीएनजी स्टेकशन में भी 72 घंटे तक आप 500 व 1000 रुपए के नोट से पेमेंट कर सकेंगे। वहीं कंज्यूमर को-ऑपरेटिव स्टोर्स, राज्य सरकार द्वारा अधिकृत मिल्क स्टोर, शमशान घाट और कब्रिस्तान में भी अगले 72 घंटों तक पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे।