Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Loan Against Shares: कैश की तुरंत जरूरत शेयर से होगी पूरी! बिना बेचे ही बन जाएगा काम

आप अपने शेयर को बिना बेचे कैश की अर्जेंट जरूरत को पूरा कर सकते हैं। दरअसल शेयर बेचने के बजाय शेयर के बदले लोन लिया जा सकता है। हालांकि इसके लिए सबसे पहले यही समझना जरूरी है कि शेयर के बदले लोन असल में काम कैसे करता है। शेयर के बदले लोन का कॉन्सेप्ट कुछ इस तरह समझ सकते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 15 Jul 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
Loan Against Shares: कैश की अर्जेंट जरूरत शेयर से ऐसे करें पूरी

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कम समय में कैश की अर्जेंट जरूरत है तो आप अपने शेयर के साथ इस जरूरत को पूरा कर सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि हम शेयर बेचने को लेकर सलाह दे रहे हैं तो ऐसा नहीं है। आप अपने शेयर को बिना बेचे कैश की अर्जेंट जरूरत को पूरा कर सकते हैं। दरअसल, शेयर बेचने के बजाय शेयर के बदले लोन लिया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए सबसे पहले यही समझना जरूरी है कि शेयर के बदले लोन असल में काम कैसे करता है।

शेयर के बदले कैसे मिलता है लोन

शेयर के बदले लोन का कॉन्सेप्ट कुछ इस तरह समझ सकते हैं। आपको अपने शेयर बेचने की जरूरत नहीं है इन्हें लोन देने वाले वित्तीय संगठन को जमानत सुरक्षा के तौर पर देना होता है।

वित्तीय संगठन लोन की सुरक्षा के बदले ओवरड्राफ्ट सुविधा देते हैं। आप एक सीमा तक पैसों की जरूरत पड़ने पर पैसा का इस्तेमाल कर सकते हैं। सवाल यह आता है कि पैसे पर ब्याज किस तरह तरह लगता है। ब्याज केवल इस्तेमाल की गई राशि और इस्तेमाल किए गए दिनों की संख्या पर ही लगाया जाता है।

कैसे चुका सकते हैं लोन राशि

अब बात करें लोन की राशि चुकाने की तो इस राशि को बिना किसी पेनल्टी के चुकाया जा सकता है। अमूमन लोन की इस राशि को चुकाने के लिए एक वर्ष की समयावधि दी जाती है। हालांकि, इस लोन को रिन्यू करवाने की सुविधा भी मौजूद रहती है। कुछ कीमत चुकाने के बाद आपको यह सुविधा मिल जाती है। यह राशि फी के तौर पर ली जा सकती है।

ये भी पढ़ेंः ITR 2024: Share Market से कमा रहे हैं पैसा! कमाई पर कैसे लगता है टैक्स; समझें पूरा गणित

आपको शेयरों के बदले कब लोन लेना चाहिए?

हालांकि, शेयर के बदल लोन कब लेना चाहिए यह आप पर निर्भर करता है। अगर आपको पैसों की जरूरत को लिए एक साल की अवधि तक के लिए लोन चाहिए तो इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसी के साथ अगर आप मानते हैं कि आपके शेयर लंबे समय में आपके लिए संपत्ति बनाने की क्षमता रखते हैं तो उन्हें बेचने के बजाय लोन लेने पर विचार कर सकते हैं।