Move to Jagran APP

फिक्स्ड डिपॉजिट पर यह बैंक दे रहा है 7.80 प्रतिशत तक का ब्याज, यहां देखें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

देश के प्रमुख बैंक Kotak Mahindra ने फिक्स्ड डिपोजिट (FD) पर ब्याज दर बढ़ा दी हैं। बैंक 2 करोड़ रुपये से कम तक के अमाउंट पर अलग अलग अवधि के लिए ब्याज पर 85 बेसिस पॉइंट तक की बढ़ोत्तरी की है। बैंक ने बताया कि वह 23 महीने तक की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 7.80 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है।

By Subhash GariyaEdited By: Subhash GariyaUpdated: Tue, 12 Dec 2023 12:41 PM (IST)
Hero Image
Kotak Mahindra Bank ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कोटक महिंद्रा बैंक ने फिक्स डिपोजिट (एफडी) की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2 करोड़ रुपये से कम अमाउंट की एफडी की ब्याज दरों में 7.80 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। फिक्स्ड डिपोजिट की ब्याज दरें अलग-अलग अवधि के लिए 85 बेसिस पॉइंट बढ़ाई गई हैं।

Kotak Mahindra Bank ने बताया कि अब 23 महीने से 2 साल की अवधि के लिए सीनियर सिटीजन को एफडी पर 7.80 प्रतिशत तक का ब्याज मिल रहा है। दो से तीन साल की एफडी पर बैंक 7.65 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है।

इसके साथ ही रेगुलर कस्टमर जो दो करोड़ रुपये से कम रुपये एफडी में निवेश कर रहे हैं तो 3 से 4 साल के लिए बैंक ने ब्याज में 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोत्तरी की है। यानी ग्राहकों को 7 प्रतिशत तक का इंटरेस्ट रेट मिल रहा है। इसके साथ ही 4 से 5 साल के लिए भी बैंक 7 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। इससे पहले बैंक 6.25 प्रतिशत ब्याज दे रहा था।

यह भी पढ़ें : E-Shram Card योजना के लिए पात्रता, बेनिफिट और कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानिए सबकुछ

Kotak Mahindra Bank की लेटेस्ट ब्याज दरें

23 महीने : रेगुलर कस्टमर्स के लिए 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए 7.80 प्रतिशत

23 महीने 1 दिन से 2 साल : रेगुलर कस्टमर्स – 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 7.80 प्रतिशत

2 साल से ज्यादा और 3 साल से कम : रेगुलर कस्टमर्स – 7.10 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 7.65 प्रतिशत

3 साल से ज्यादा और 4 साल से कम : रेगुलर कस्टमर्स – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 7.60 प्रतिशत

4 साल से ज्यादा और 5 साल से कम : रेगुलर कस्टमर्स – 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन – 7.60 प्रतिशत

यह भी पढ़ें : Voter ID Card पर फोटो बदलने के लिए फॉलो करें ये स्टेप, केवल इतने दिनों में हो जाएगा अपडेट