Move to Jagran APP

Kotak Mahindra Bank Q2 Result: 24% बढ़कर 3,191 करोड़ रहा कोटक महिंद्रा बैंक का नेट प्रॉफिट, NPA में भी हुई गिरावट

प्रमुख निजी बैंकों में से एक कोटक महिंद्रा बैंक ने आज वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की। परिणामों के आधार पर सितंबर तिमाही में कोटक बैंक नेट प्रॉफिट 24% बढ़कर 3191 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा बैंक के एनपीए में भी गिरावट देखने को मिली है। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sat, 21 Oct 2023 04:59 PM (IST)
Hero Image
सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 24 प्रतिशत बढ़ा है।
पीटीआई, नई दिल्ली: बड़े निजी बैंकों में से एक कोटक महिंद्रा बैंक ने आज वित्त वर्ष 24 के दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। नतीजों के मुताबिक कोटक बैंक का सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 24 प्रतिशत बढ़ा है।

इस वजह से बढ़ा प्रॉफिट

कोटक महिंद्रा बैंक ने नतीजों को जारी करते हुए बताया कि बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 24 प्रतिशत बढ़कर 3,191 करोड़ रुपये हो गया है।

कोटक बैंक के मुताबिक प्रॉफिट में वृद्धि आने का मुख्य कारण आय में सुधार और एनपीए यानी बैड लोन में कमी आना है। आपको बता दें कि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 2,581 करोड़ रुपये था।

कितनी बढ़ी आय?

रेगुलेटरी फाइलिंग में कोटक महिंद्रा बैंक ने बताया कि जुलाई-सितंबर तिमही में बैंक की आय 13,507 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 9.925 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम एक साल पहले के 5,099 करोड़ रुपये से 23 प्रतिशत बढ़कर 6,297 करोड़ रुपये हो गया।

साथ ही सितंबर तिमाही के लिए बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के 5.17 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 5.22 प्रतिशत हो गया।

कितना कम हुआ एनपीए?

नतीजों के मुताबिक कोटक महिंद्रा बैंक का नॉन परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) सितंबर 2023 के अंत में घटकर 1.72 प्रतिशत हो गया जो एक साल पहले 2.08 प्रतिशत था।

कंसोलिडेट प्रॉफिट भी 24 प्रतिशत बढ़ा

स्टैंडअलोन के अलावा कोटक बैंक का कंसोलिडेट प्रॉफिट भी 24 प्रतिशत बढ़कर 4,461 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,608 करोड़ रुपये था।

इसके अलावा बैंक का कंसोलिडेट इनकम बढ़कर 21,560 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 17,435 करोड़ रुपये था।