Kotak Mahindra Bank Share: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में जारी है गिरावट, लगातार क्यों गिर रहे हैं कंपनी के स्टॉक
Kotak Mahindra Bank Share आज कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा गिर गया है। इस गिरावट के बाद कंपनी ने शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर को छुआ। बीते कुछ दिन पहले कंपनी के स्टॉक में 13 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी। चलिए जानते हैं कि बैंक के शेयर में लगातार गिरावट क्यों आ रही है।
पीटीआई, नई दिल्ली। गुरुवार के कारोबारी सत्र में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में गिरावट देखने को मिली है। आज कंपनी के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि उसके संयुक्त प्रबंध निदेशक केवीएस मणियन ने तत्काल प्रभाव से पद छोड़ दिया है।
बैंक के इस जानकारी का असर स्टॉक पर पड़ा है। बीएसई पर बैंक का शेयर 4.38 प्रतिशत गिरकर 52-सप्ताह के निचले स्तर 1,552.55 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर, यह 4.40 प्रतिशत कम होकर 1,552.40 रुपये पर आ गया - जो 52-सप्ताह का निचला स्तर है।
केवीएस मणियन ने दिया इस्तीफा
केवीएस मणियन लगभग तीन दशकों से बैंक में कार्यरत थे। इस साल जनवरी में उन्हें पदोन्नत किया गया था। केवीएस मणियन के इस्तीफे की खबर तब आई जब आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक पर प्रतिबंध लगाया था। आरबीआई ने तकनीकी वास्तुकला में कमियों के लिए नए क्रेडिट कार्ड बेचने और नए ग्राहक को जोड़ने पर रोक लगाई है।बैंक ने अपने बयान में कहा कि उपभोक्ता, वाणिज्यिक, थोक और निजी बैंकिंग सहित विभिन्न व्यवसायों का नेतृत्व करने वाले मणियन ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बैंक के बयान में मणियन की भविष्य की योजनाओं या तत्काल प्रस्थान के कारणों के बारे में कुछ भी उल्लेख नहीं किया गया है।
कोटक महिंद्रा बैंक ने बुधवार को कहा कि बैंक के बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में चेंगलथ जयराम का कार्यकाल 30 अप्रैल को समाप्त हो गया है।