Move to Jagran APP

Kotak Mahindra Bank Share: Q4 नतीजों से खुश हैं निवेशक, आज 5 फीसदी से ज्यादा उछल गए शेयर

कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। आरबीआई (RBI) के एक्शन के बाद बैंक के शेयर लगातार गिर रहे थे। अब बैंक के तिमाही नतीजों ने उस गिरावट से रिकवर कर लिया है। आज बैंक के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। बैंक ने शनिवार को तिमाही नतीजे जारी किये थे।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Mon, 06 May 2024 11:06 AM (IST)
Hero Image
Kotak Mahindra Bank Share: Q4 नतीजों से खुश हैं निवेशक
पीटीआई, नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज भी तेजी जा रही है। अगर मार्केट के टॉप गेनर स्टॉक की बात करें तो आज कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। बता दें कि प्राइवेट सेक्टर में कोटक महिंद्रा बैंक तीसरा सबसे बड़ा बैंक है।

कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को तिमाही नतीजे जारी किये थे। इस नतीजे में बैंक ने बताया कि मार्च तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट 18 फीसदी बढ़ गया है। बैंक को 4,133 करोड़ रुपये का कुल मुनाफा हुआ है। वहीं बैंक की इंटरेस्ट से होने वाली कमाई भी 13 फीसदी बढ़कर 6,909 करोड़ रुपये रही।

तिमाही नतीजों का असर आज बैंक के शेयर पर पड़ा है। आज कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर (Kotak Mahindra Bank Share) 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं। बीएसई पर स्टॉक 4.85 फीसदी चढ़कर 1,622.35 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर यह 4.90 प्रतिशत उछलकर 1,622.50 रुपये पर पहुंच गया।

खबर लिखते वक्त कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 83.35 अंक की तेजी के साथ 1,630.05 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें- LIC Jeevan Anand Scheme: एलआईसी की इस स्कीम में रोजाना 45 रुपये जमाकर पाएं 25 लाख रुपये, ये है पूरा कैलकुलेशन

कोटक महिंद्रा बैंक Q4 Result

  • कोटक महिंद्रा बैंक का नेट प्रॉफिट 18 फीसदी बढ़कर 4,133 करोड़ रुपये हो गया।
  • वहीं बैंक का समेकित शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 18,213 करोड़ रुपये हो गया।
  • बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 20 प्रतिशत और नेट इंटरेस्ट मार्जिन के 5.28 प्रतिशत तक कम होने के कारण 13 प्रतिशत बढ़कर 6,909 करोड़ रुपये हो गई।
  • बैंक का ग्रॉस NPA घटकर 1.39 फीसदी पर आ गया है।
  • कोटक बैंक की नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) भी तिमाही आधार पर 5.28 फीसदी हो गई है।
  • बैंक ने शेयरधारको को 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का एलान किया है।

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर की परफॉर्मेंस

पिछलने दिनों भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के खिलाफ एक्शन लिया था। केंद्रीय बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक को नए ग्राहक जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी थी। आरबीआई के इस आदेश के बाद बैंक के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली थी।

पिछले हफ्ते शुक्रवार को बैंक के शेयर 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 1,547.25 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले 6 महीने में बैंक ने निवेशकों को 11 और सालभर में 20 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें- PM Kisan 17th Installment: कई किसानों के हट गए लाभार्थी लिस्ट से नाम, आपको मिलेगा लाभ या नहीं ऐसे करें चेक