Move to Jagran APP

KRN Heat का IPO दे सकता है बजाज हाउसिंग जैसा लिस्टिंग गेन, ऐसे पता करें अलॉटमेंट स्टेटस

KRN Heat IPO KRN Heat Exchanger and Refrigeration Ltd के आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली। यह खुलते ही फुली सब्सक्राइब हो गया था। इसका प्राइस बैंड 209 से 220 रुपये प्रति शेयर है। यह बजाज हाउसिंग फाइनेंस की तरह ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है और इसके आईपीओ निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है।

By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Mon, 30 Sep 2024 01:11 PM (IST)
Hero Image
KRN हीट का आईपीओ का अलॉटमेंट आज यानी 30 सितंबर को होगा।
बिजनेस, नई दिल्ली। KRN हीट एक्सचेंजर के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला। यह ओवरऑल 214 गुना से भी अधिक सब्सक्राइब हुआ। KRN Heat Exchanger and Refrigeration Ltd एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी है। यह फिन और ट्यूब जैसे हीट एक्सचेंजर इक्विपमेंट का निर्माण करती है।

KRN हीट का आईपीओ का अलॉटमेंट आज यानी 30 सितंबर को होगा। इसकी शेयर मार्केट में एंट्री 3 अक्टूबर को होने की उम्मीद है। हालांकि, अलॉटमेंट स्टेटस आज रात या फिर कल सुबह तक पता चल सकता है। आइए जानते हैं कि आप कैसे चेक कर सकते हैं कि आप KRN हीट का आईपीओ अलॉट हुआ है या फिर नहीं।

KRN हीट का GMP 

KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन (HVAC & R) इंडस्ट्री के लिए फिन और ट्यूब प्रकार के हीट एक्सचेंजर्स बनाने में माहिर है। इसके प्रोडक्ट मुख्य तौर पर तांबे और एल्यूमीनियम जैसी अलौह धातुओं से बने होते हैं। फिलहाल ग्रे मार्केट में KRN हीट के शेयर 275 रुपये के GMP के साथ कारोबार कर रहे हैं। यह आईपीओ वाली प्राइस के हिसाब से 125 फीसदी अधिक है।

कैसे होता है अलॉटमेंट?

जब भी कोई आईपीओ ओवरसब्सक्राइब होता है, तो अलॉटमेंट लॉटरी के आधार पर मिलता है। अमूमन आईपीओ ओवरसब्क्राइब ही होते हैं, तो यह प्रक्रिया हमेशा अमल में लाई जाती है। लॉटरी का पूरा प्रोसेस रजिस्ट्रार की निगरानी में होता है। अगर आपने भी KRN हीट के आईपीओ के लिए आवेदन किया है, तो बीएसई या रजिस्ट्रार की वेबसाइट से अलॉटमेंट स्टेटस जांच सकते हैं।

बीएसई की साइट पर कैसे जानें

  • आप बीएसई की साइट (https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx) पर जाएं।
  • इश्यू टाइप में इक्विटी और डेट का ऑप्शन मिलेगा। आपको इक्विटी चुनना होगा।
  • इसके बाद इश्यू के ड्रॉपडाउन में कंपनी यानी KRN हीट का नाम सेलेक्ट करें।
  • फिर अलॉटमेंट की स्थिति पता करने के लिए आवेदन संख्या या पैन नंबर दर्ज करें।

रजिस्ट्रार के माध्यम से कैसे जानें

  • KRN हीट एक्सचेंजर IPO का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है।
  • बिगशेयर सर्विसेज की साइट (https://ipo.bigshareonline.com/IPO_Status.html) पर जाएं।
  • इसके बाद KRN हीट एक्सचेंजर IPO के ऑप्शन को सेलेक्ट करें
  • वहां पर पैन डिटेल डालने के बाद अलॉटमेंट पता करने के लिए सर्च पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : कंपनियां क्यों लाती हैं IPO, पैसे लगाने से पहले किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?