आरबीआइ बोर्ड से कुमार मंगलम का इस्तीफा
आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने भारतीय रिजर्व बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। समूह की कंपनी आदित्य बिड़ला नुवो द्वारा नए बैंकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने को देखते हुए उन्होंने यह कदम उठाया है। उन पर हितों के टकराव का आरोप लग रहा था।
By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
नई दिल्ली। आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने भारतीय रिजर्व बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है।
समूह की कंपनी आदित्य बिड़ला नुवो द्वारा नए बैंकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने को देखते हुए उन्होंने यह कदम उठाया है। उन पर हितों के टकराव का आरोप लग रहा था। इस विवाद से खुद को अलग रखने के लिए उन्होंने यह फैसला किया है। वे वर्ष 2006 से केंद्रीय बैंक के बोर्ड में निदेशक थे। उन्हें सरकार की ओर से नामित किया गया था। कुमार मंगलम बिड़ला ने बताया कि उन्होंने चार-पांच दिन पहले ही आरबीआइ बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। अब हितों के टकराव का कोई मामला नहीं है। आदित्य बिड़ला नुवो द्वारा बैंक खोलने के लिए आवेदन किए जाने के बाद भाकपा ने यह मामला उठाया था।
इसके बाद रिजर्व बैंक गवर्नर डी सुब्बाराव ने भी कहा था कि इस मामले पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। नए बैंकिंग लाइसेंस के लिए 26 कंपनियों ने आवेदन किया है। माना जा रहा है कि अगले साल मार्च तक रिजर्व बैंक चयनित कंपनियों को यह लाइसेंस देगा।