Landmark Cars Share Price: लैंडमार्क कार्स के आईपीओ ने निवेशकों को किया निराश, 7 फीसद डिस्कांउट पर हुआ लिस्ट
Landmark Cars Share Price लैंडमार्क कार्स के आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई पर 471 रुपये प्रति शेयर पर हुई है। कंपनी के आईपीओ को 3.06 गुना का सब्सक्रिप्शन मिल था। कंपनी देश में लक्जरी कार्स की बड़ी डीलर है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Fri, 23 Dec 2022 11:06 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश में बड़ी लक्जरी कार डीलर कंपनी लैंडमार्क कार्स के आईपीओ की लिस्टिंग शुक्रवार को हुई। कंपनी का शेयर एनएसई पर सात प्रतिशत डिस्काउंट पर 471 रुपये पर लिस्ट हुआ। आईपीओ में कंपनी के शेयर का प्राइस 506 रुपये निर्धारित किया गया था। कंपनी के शेयर की लिस्टिंग ऐसे समय में पर हुई है, जब शेयर बाजार में गिरावट का माहौल है और दोनों ही मुख्य इंडेक्स सुबह 10:30 बजे तक लगभग एक- एक प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहे थे।
आईपीओ को मिला था अच्छा रिस्पाॉन्स
लैंडमार्क कार्स का आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 15 दिसंबर को बंद हुआ था। कंपनी के आईपीओ को 3.06 गुना का सब्सक्रिप्शन मिल था। संस्थागत निवेशकों की ओर से भी आईपीओ में अच्छी खरीदारी देखी गई है। वहीं, कंपनी के आईपीओ को 80,41,805 शेयरों के मुकाबले 2,46,45,186 शेयरों की बोलियां प्राप्त हुई थीं।क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए बनी श्रेणी को 8.71 गुना सब्सक्राइब किया गया, गैर-संस्थागत निवेशकों को 1.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) को 59% का सब्सक्रिप्शन मिला।लैंडमार्क कार्स के शेयरों की बात करें तो कंपनी इस पब्लिक ऑफर से 552 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसमें से 402 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) था। ओएफएस के तहत प्रमोटर संजय करसनदास ठक्कर और निवेशक टीपीजी ग्रोथ II एसएफ, आस्था और गरिमा मिश्रा शेयर बेच थे। वहीं, बाकी 150 करोड़ रुपये के लिए फ्रेश इश्यू जारी किया गया था।