Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

M-Cap: टॉप 10 कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप बढ़ा, मुकेश अंबानी की रिलायंस के साथ LIC और इंफोसिस का कम हुआ

टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 7 के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते सामूहिक रूप से 65302.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज HDFC Bank ICICI Bank SBI भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट में इजाफा हुआ। लेकिन लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और नारायण मूर्ति की इंफोसिस के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली

By Suneel KumarEdited By: Suneel KumarUpdated: Sun, 03 Mar 2024 02:20 PM (IST)
Hero Image
LIC का मार्केट कैप में 19,892.12 करोड़ रुपये की गिरावट आई।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है। इसका सबसे अधिक फायदा की बड़ी कंपनियों को हुआ है। सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 7 के मार्केट कैपिटलाइजेशन (m-cap) में कुल मिलाकर 65,302.5 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

किन कंपनियों के मार्केट कैप में आया उछाल?

पिछले हफ्ते BSE के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 663.35 अंक का उछाल आया। वहीं, NSE का निफ्टी 165.7 अंक चढ़कर नए उच्चतम स्तर पर पहुंचा। इससे सबसे ज्यादा फायदा टाटा ग्रुप की आईटी सर्विसेज, कंसल्टेंसी, बिजनेस सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली TCS को हुआ। इसका मार्केट कैप 19,881.39 करोड़ रुपये बढ़कर 14,85,912.36 करोड़ रुपये हो गया।

वहीं, ICICI Bank का मार्केट कैप में पिछले हफ्ते 15,672.82 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 7,60,481.54 करोड़ रुपये पर हो गया। इन दोनों के अलावा HDFC Bank, स्टेट बैंक (SBI), भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC के मार्केट कैप में भी उछाल देखने को मिला।

यह भी पढ़ें : Upcoming IPO: अगले हफ्ते IPO ला रही हैं ये कंपनियां, निवेश करने से पहले जान लीजिए पूरी डिटेल

किन कंपनियों का मार्केट कैप में आई गिरावट?

शेयर बाजार में शानदार तेजी से टॉप 10 में से 7 कंपनियों को फायदा हुआ, लेकिन बाकी तीन कंपनियों मार्केट कैप में गिरावट देखी गई। इनमें सरकार के मालिकाना हक वाली लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC), मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और नारायण मूर्ति की इंफोसिस शामिल हैं।

LIC का मार्केट कैप में 19,892.12 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 6,54,763.76 करोड़ रुपये पर आ गया। इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन में भी 9,048.17 करोड़ की कमी दर्ज की है। यह फिलहाल 6,86,997.15 करोड़ रुपये हैं। वहीं, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 3,720.44 करोड़ रुपये कम हुआ। यह अभी 20,16,750.44 करोड़ रुपये है।

अगर सबसे मूल्यवान कंपनियों की रैंकिंग पर नजर डालें, तो रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर रही। फिर क्रमवार तरीके से TCS, HDFC बैंक, ICICI बैंक, SBI, इंफोसिस, LIC, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC का नंबर रहा।

क्या होता है मार्केट कैपिटलाइजेशन?

मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market capitalization) कंपनी के टोटल आउटस्टैंडिंग शेयरों की वैल्यू को दर्शाता है, जो फिलहाल उसके शेयरहोल्डर्स के पास हैं। इससे कंपनी के आकार और मूल्य को तय करने में मदद मिलती है। इसे कंपनियों को अलग-अलग मार्केट सेगमेंट वर्गीकृत करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कि लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप।