LIC Housing Finance: महंगा हुआ एलआईसी का होम लोन, कंपनी ने बढ़ाया हाउसिंग फाइनेंस का रेट
LIC Housing Finance Loan अगर आप एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। दरअसल एलआईसी हाउसिंग ने अपनी होम लोन दरों में बदलाव कर दिया है। अब सभी होम लोन महंगे हो जाएंगे।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Mon, 26 Dec 2022 07:00 PM (IST)
मुंबई, बिजनेस डेस्क। LIC Housing Finance: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने अपनी उधारी दर में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। इससे उन ग्राहकों को झटका लगा है जो एलआईसी से होम लोन ले चुके हैं या लेने की योजना बना रहे हैं। आपको बता दें कि एलआईसी का यह कदम एचडीएफसी द्वारा दरों में वृद्धि के एक सप्ताह बाद आया है। बता दें कि एचडीएफसी ने अपनी ब्याज दरों में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की है।
नई व्यवस्था के अनुसार, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ब्याज की न्यूनतम दर को संशोधित कर 8.65 प्रतिशत कर दिया जाएगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने एलआईसी हाउसिंग प्राइम लेंडिंग रेट (एलएचपीएलआर) में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की है, जो उसके ऋण पर ब्याज दर जुड़ी हुई है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी वाई विश्वनाथ गौड ने कहा कि दरों में वृद्धि बाजार की स्थितियों के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में रियल एस्टेट क्षेत्र में घर खरीदने के आंकड़े लगातार मजबूत हो रहे हैं।