Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

LIC बन गई देश की चौथी बड़ी कंपनी, Infosys को पछाड़ा; 7 लाख करोड़ के पार पहुंचा M-Cap

LIC Share Price यह कारोबारी हफ्ता एलआईसी के लिए काफी शानदार रहा है। सोमवार से एलआईसी के शेयर में तेजी देखने को मिली है। इस हफ्ते के शुरुआत में कंपनी का एम-कैप 6 लाख करोड़ के पार पहुंच गया। आज कंपनी के बाजार पूंजीकरण में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के एम-कैप में आई बढ़त के बाद अब एलआईसी देश की टॉप-4 फर्म पर पहुंच गई है।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 09 Feb 2024 12:46 PM (IST)
Hero Image
LIC बन गई देश की टॉप- 4 फर्म

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। LIC M-Cap: एलआईसी (LIC) के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। इस हफ्ते के शुरुआत से ही कंपनी के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज भी कंपनी के शेयर 6 फीसदी की तेजी के साथ खुले हैं। कंपनी के स्टॉक में आई तेजी के बाद कंपनी का एम-कैप 7.01 लाख करोड़ के पार पहुंच गया। इस तेजी के बाद अब एलआईसी ने इन्फोसिस (Infosys) को पछाड़कर टॉप-4 फर्म का पायदान हासिल किया है।

इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 6.95 लाख करोड़ हो गया है। देश की टॉप-1 फर्म रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) है। इसके बाद टीसीएस (TCS) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) आते हैं।

एलआईसी का तिमाही नतीजा

एलआईसी ने गुरुवार को दिसंबर तिमाही नतीजा जारी किया था। इस नतीजे के अनुसार कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 49 फीसदी की बढ़त हुई है। यह 9,444.41 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी का नेट प्रीमियम इनकम 1,17,017 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, कंपनी की नेट इनकम 2,12,447 करोड़ रुपये है।

गुरुवार को कंपनी का एम-कैप 6.99 लाख करोड़ रुपये था। यह देश की पांचवी मूल्यवान कंपनी बन गई थी। तिमाही नतीजों के साथ कंपनी ने 4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का एलान किया है।