LIC को दिसंबर तिमाही में बंपर प्रॉफिट, शुद्ध लाभ 49 प्रतिशत बढ़ा; शेयर बाजार में भी कंपनी की बल्ले-बल्ले
एलआईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में उसकी शुद्ध प्रीमियम आय बढ़कर 117017 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान तिमाही में 111788 करोड़ रुपये थी। इस अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 212447 करोड़ रुपये हो गई जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 196891 करोड़ रुपये रही थी।
पीटीआई, नई दिल्ली। LIC Q3 Results गुरुवार का दिन सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के लिए दोहरी खुशबरी लेकर आया। एक ओर जहां का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे आए तो वहीं शेयर बाजार में कंपनी के शेयर में तेज उछाल दर्ज किया गया और वह पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई।
गुरुवार को जारी तिमाही नतीजों के अनुसार एलआई का शुद्ध लाभ 49 प्रतिशत बढ़कर 9,444 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 6,334 करोड़ रुपये रहा था। एलआईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही में उसकी शुद्ध प्रीमियम आय बढ़कर 1,17,017 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,11,788 करोड़ रुपये थी। इस अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,12,447 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,96,891 करोड़ रुपये रही थी।
यह भी पढ़ें : एलआईसी पॉलिसी पर मिलता है सस्ता पर्सनल लोन, जानिए क्या है तरीका
वहीं गुरुवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में 6 फीसद से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई जिसके बाद इसका बाजार मूल्यांकन 6.99 लाख करोड़ रुपये हो गया और यह देश की पांचवीं मूल्यवान कंपनी बन गई।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कंपनी का शेयर 5.86 प्रतिशत चढ़कर 1,106.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9.51 प्रतिशत बढ़कर 1,144.45 रुपये के अपने रिकॉर्ड स्तर तक चला गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कंपनी का शेयर 6.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,112 रुपये पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : SBI को पीछे छोड़ LIC बनी देश की सबसे मूल्यवान PSU
शेयरों में इस तेजी से देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का बाजार मूल्यांकन 38,740.62 करोड़ रुपये बढ़कर 6,99,702.87 करोड़ रुपये हो गया। बाजार मूल्य के हिसाब से अब एलआईसी ने आईसीआईसीआई बैंक को पीछे छोड़ दिया है और देश की पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में कहा था कि ''विपक्ष ने एलआईसी के बारे में अफवाहें फैलाईं, लेकिन आज इसके शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं।''
रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है जिसका बाजार मूल्यांकन 19,64,044.94 करोड़ रुपये है। इसके बाद 15,13,218.99 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का नंबर आता है। एचडीएफसी बैंक तीसरे स्थान पर है जिका बाजार मूल्यांकन 10,66,150.51 करोड़ रुपये है। वहीं चौथे स्थान पर इन्फोसिस है जिसका बाजार मूल्यांकन 7,02,754.66 करोड़ रुपये है। और अब 6,99,702.87 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ एलआईसी पांचवें स्थान पर आ गई है।