Move to Jagran APP

LIC Share Update: तिमाही नतीजों के बाद एलआईसी के शेयरों ने लगाई छलांग, आपकी जेब पर क्या होगा असर

LIC Share Update 24 मई को एलआईसी ने मार्च 2023 को खत्म होने वाले चौथी चिमाही नतीजों की घोषणा कर दी जिसके बाद आज शेयर बाजार में एलआईसी के शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। जानिए आपको एक शेयर के लिए कितनी कीमत देनी होगी?

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Thu, 25 May 2023 02:43 PM (IST)
Hero Image
lic share climbs after Q4 net profit revenue
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। LIC Share Update: कल एलआईसी ने मार्च 2023 को समाप्त चौथी तिमाही के नतीजों का एलान किया था। कंपनी ने13,191 करोड़ रुपये से पांच गुना से ज्यादा की छलांग लगाई है। इसका नतीजा यह हुआ कि गुरुवार को एलआईसी के शेयरों में लगभग 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

कितनी है एक शेयर की कीमत (LIC Share Price)

बीएसई (BSE) पर एलआईसी का स्टॉक 3.72 फीसदी बढ़कर 615.65 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं एनएसई (NSE) पर यह 3.63 फीसदी से उछलकर 615.50 रुपये पर पहुंच गया। खबर लिखते वक्त एलआईसी का एक शेयर बीएसई (BSE) पर 603.00 रुपये पर था।

कितनी है एलआईसी की इनकम

एक साल पहले आई तिमाही नतीजों में एलआईसी ने 2,409 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इसी अवधि में एक साल पहले कंपनी की कुल इनकम 2,15,487 करोड़ रुपये थी, जो अब घटकर 2,01,022 करोड़ रुपये रह गई है।

एलआईसी ने क्या कहा

एलआईसी ने बुधवार को एक नियामक फाइलिंग में कहा है कि

कारोबारी साल 2022-23 में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)का नेट प्रॉफिट 35,997 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है। वहीं 2021-22 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4,125 करोड़ रुपये था। FY23 में एनुअल प्रॉफिट में दूसरी तिमाही के बॉटमलाइन में 15,952 करोड़ रुपये की छलांग लगाने में मदद मिली है।

FY23 में एनुअल प्रॉफिट में दूसरी तिमाही के बॉटमलाइन में 15,952 करोड़ रुपये की छलांग लगाने में मदद मिली है। कंपनी ने सितंबर के अंत में शेयरधारकों के अकाउंट में 15.03 लाख करोड़ रुपये के ट्रांसफर किये।

पिछले साल, सरकार के आईपीओ (initial public offering) के माध्यम से LIC ने अपनी 3.5 फीसदी की हिस्सेदारी को कम करके 20,557 करोड़ रुपये जुटाए थे। जो देश का अब तक का सबसे बड़ा ऑफर है।

कंपनी दे रही है डिविडेंड

एलआईसी के बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्यू के साथ 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंट देने की घोषणा की है। इससे पिछले कारोबारी दिन बुधवार को बीएसई पर ये स्टॉक 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 593.55 रुपये पर बंद हुआ था। शेयरों की लिस्टिंग के बाद से अब तक निवेशकों के करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं।