Move to Jagran APP

LIC Housing Finance Ltd के शेयर में दर्ज हुआ 8 फीसद का जोरदार उछाल, जानिए क्या रहा कारण

LICHFL Share Price ट्रेडिंग के दौरान मंगलवार को कंपनी का शेयर 11.45 फीसद की उछाल के साथ 308.40 तक गया था। वहीं एनएसई पर कंपनी का शेयर 8 फीसद की बढ़त के साथ 298.95 पर बंद हुआ है।

By Pawan JayaswalEdited By: Updated: Tue, 25 Aug 2020 06:27 PM (IST)
LIC Housing Finance Ltd के शेयर में दर्ज हुआ 8 फीसद का जोरदार उछाल, जानिए क्या रहा कारण
LIC Housing Finance Ltd के शेयर में दर्ज हुआ 8 फीसद का जोरदार उछाल, जानिए क्या रहा कारण

नई दिल्ली, पीटीआइ। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LICHFL) के शेयर में मंगलवार को भारी उछाल दर्ज किया गया है। कंपनी के शेयर में मंगलवार को 8 फीसद का उछाल दर्ज किया गया है। कंपनी द्वारा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही का परिणाम जारी करने के बाद शेयर में यह उछाल दर्ज किया गया है। कंपनी ने 30 जून को समाप्त हुई तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 34 फीसद का उछाल दर्ज किया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर (LICHFL Share Price) मंगलवार को 8.06 फीसद के उछाल के साथ 299 रुपये पर बंद हुआ है।

ट्रेडिंग के दौरान मंगलवार को कंपनी का शेयर 11.45 फीसद की उछाल के साथ 308.40 तक गया था। वहीं, एनएसई पर कंपनी का शेयर 8 फीसद की बढ़त के साथ 298.95 पर बंद हुआ है। अगर मात्रा के हिसाब से देखें, तो मंगलवार को बीएसई पर कंपनी के 21.07 लाख शेयर और एनएसई पर 4 करोड़ से अधिक शेयर ट्रेड कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: LIC OF INDIA ने लॉन्च किया जीवन अक्षय-7 एन्युटी प्लान, जानिए क्या है खासियत

कम प्रोविजनिंग की मदद से 30 जून को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी के शुद्ध लाभ में 34 फीसद का उछाल आया है, जिससे यह 817.48 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का लाभ टैक्स के बाद 610.68 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सिद्धार्थ मोहंते ने कहा, 'लाभ में वृद्धि मुख्य रूप से प्रोविजनिंग के कारण हुई है, जो पिछली बार (Q1 FY20) की तुलना में वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में कम थी।' अप्रैल-जून 2020 में कंपनी की कुल आय बढ़कर 4,977.49 करोड़ रुपये आ गई है। यह एक साल पहले की समान तिमाही में 4,807.21 करोड़ रुपये थी।, रेगुलेटरी फाइलिंग से यह जानकारी मिली है।