ATM कार्ड पर फ्री में मिलता है 5 लाख तक का जीवन बीमा, जानिए कैसे करें क्लेम
देश में ज्यादातर लोग इस बात से अनजान है उन्हें डेबिट/एटीएम कार्ड पर भी जीवन बीमा कवर मिलता है। इसका एक मुख्य कारण यह भी हैं कि इस बीमा कवर के बारे में लोगों को काफी कम जानकारी है। लेकिन आपको बता दें कि आपको इस इंश्योरेंस के बारे में जरूर पता होना चाहिए। क्योंकि देश में बड़ी संख्या में लोग डेबिट कॉर्ड का इस्तेमाल करते हैं।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sun, 02 Jul 2023 08:00 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: देश में सभी वर्ग के लोगों के पास एक बार को क्रेडिट कार्ड ना होना संभव हो सकता है, लेकिन डेबिट तो लगभग हर किसी व्यक्ति के पास होता है। पिछले कुछ साल में जिस प्रकार से सेविंग अकाउंट की संख्या में वृद्धि हुई है उससे यह साबित होता है डेबिट या एटीएम कार्ड देश की एक बड़ी आबादी के पास मौजूद है।
अकसर लोग डेबिट कार्ड को हल्के में लेते हैं और इसपर मिलने वाली सुविधा और नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आपको डेबिट कार्ड पर फ्री में 5 लाख रुपये तक का जीवन बीमा भी मिलता है।
बड़ी बात यह है कि इस बीमा की जानकारी नहीं होने से काफी कम लोग इस इंश्योरेंस का फायदा उठाते हैं। आइए जानते हैं इसे कैसे क्लेम करते हैं।
कब मिलता है डेबिट कार्ड पर बीमा?
जब भी आप किसी भी बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं, बैंक आपको हाथों हाथ एटीएम कार्ड या डेबिट कार्डदेता है। बस बैंक के इस कार्ड को जारी करते ही आपको दुर्घटना (Accidental Insurance) या असमय मौत का इंश्योरेंस (Life Insurance) मिल जाता है।
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के आधिकारीक वेबसाइट के मुताबिक पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) नॉन एयर बीमा, डेबिट कार्ड होल्डर को प्रदान किया जाता है।