सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन हुआ ठप्प, हजारों यूजर्स को हुई परेशानी; कंपनी ने रिस्टोर की सर्विस
LinkedIn Outage News आउटेज को रिकॉर्ड और ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने अनुसार लिंक्डइन पर आ रही परेशानियों को लेकर करीब 15000 लोगों ने शिकायतों को रिपोर्ट किया था। सबसे अधिक शिकायतों को यूएसए में रिपोर्ट किया गया है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2022 08:01 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दुनिया के लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन के ऐप और वेबसाइट में बुधवार को आउटेज देखने को मिला। यह कुछ समय के लिए रहा, फिर कंपनी की ओर से समस्या का समाधान कर दिया गया था।
रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले दिन के दौरान लिंक्डइन पर करीब 15,000 यूजर्स ने ऐप और वेबसाइट के काम न करने की शिकायत की थी। इसके बाद लिंक्डइन की ओर से एक ट्वीट किया गया, जिसमें कहा गया था कि लिंक्डइन के ऐप और वेबसाइट पर यूजर्स को आ रही परेशानियों के लिए हमें खेद है। हम इस समस्या पर काम कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के बताया गया कि डाउनडिटेक्टर ने अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आ रही परेशानियों को लेकर करीब 15,000 लोगों ने शिकायतों को रिपोर्ट किया था। डाउनडिटेक्टर एक ऐसी वेबसाइट है कि जो पूरी दुनिया में सोशल मीडिया में आ रही आउटेज को रिकॉर्ड और ट्रैक करती है।