Festive Season में लेने वाले हैं Personal Loan, रखें इन बातों का ध्यान
Personal Loan आज के समय में सपनों को पूरा करने के लिए लोन काफी काम में आता है। लोन के जरिये हम अपने महत्वपूर्ण काम को पूरा कर सकते हैं। आप सभी जानते हैं कि फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है। इस फेस्टिव सीजन में अगर आप भी पर्सनल लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। (जागरण फाइल फोटो)
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sat, 07 Oct 2023 07:30 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन में खर्चा बढ़ जाती है। ऐसे में कई लोगों को लोन लेना पड़ सकता है। पर्सनल लोन एक तरह का कर्ज होता है। आप इस लोन को लेकर अपने कई कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। आप कोई भी लोन लेने से पहले जल्दबाजी नहीं करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको जोखिम का सामना करना पड़ सकता है। आइए, जानते हैं कि आपको पर्सनल लोन लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
क्रेडिट स्कोर
आपको लोन लेने से पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका क्रेडिट स्कोर () कितना है। बैंक आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर ही आपको लोन देता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर 550 से नीचे होता है तो आपको लोन मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, 550 से 750 के बीच के क्रेडिट स्कोर पर आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है। अगर किसी ग्राहक का क्रेडिट स्कोर 850 से ज्यादा होता है तो उन्हें कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- Secured vs Personal Loan: कौन-सा लोन आपके लिए रहेगा बेहतर? फैसला लेने से पहले ध्यान रखें ये बातें
वेतनभोगी लोगों को राहत
वेतनभोगी लोगों को पर्सनल लोन में राहत मिलती है। ऐसा माना जाता है कि वेतनभोगी लोगों द्वारा आसानी से लोन चुकाया जाता है। इसकी वजह है कि इन्हें हर महीने एक फिक्स्ड इनकम मिलता है। अगर आप प्रतिष्ठित कंपनी में काम करते हैं, तो आप कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
बैंक रिलेशन
अगर आपका बैंक का रिलेशन अच्छा होता है तो आपको कम ब्याज दर का लाभ मिलता है। इसके अलावा आपको ब्याज में छूट भी मिल सकती है। इसके अलावा आप रिड्यूसिंग रेट भी लोन ले सकते हैं। यह काफी अच्छा ऑप्शन है।ये भी पढ़ें- डिजिटल पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें और मिनटों में कैश पाएं
इन बातों का रखें ध्यान
- आपको बैंक द्वारा लगने वाले प्रोसेसिंग चार्ज और बाकी चार्ज के बारे में समझना चाहिए।
- इसके अलावा बैंक द्वारा पर्सनल लोन के नियमों व शर्तों के बारे में भी विस्तार से समझना चाहिए।
- आप एक-दो बैंकों के पर्सनल लोन की ब्याज दरों की तुलना कर सकते हैं।
- आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आप समय से लोन अवश्य चुकाएं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है।