Move to Jagran APP

केवाईसी फार्म जमा करने की तिथि बढ़ी

सरकार ने घरेलू गैस एलपीजी के लिए केवाईसी फार्म जमा करने की तिथि में बदलाव किया है। उपभोक्ता अब 15 नवंबर तक तक इसे जमा कर सकते हैं। सरकार ने पहले केवाईसी फार्म जमा करने अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक निर्धारित किया था। तेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमलोगों ने केवाईसी फार्म जमा करने की तिथि

By Edited By: Updated: Tue, 30 Oct 2012 08:07 PM (IST)

नई दिल्ली। सरकार ने घरेलू गैस एलपीजी के लिए केवाईसी फार्म जमा करने की तिथि में बदलाव किया है। उपभोक्ता अब 15 नवंबर तक तक इसे जमा कर सकते हैं। सरकार ने पहले केवाईसी फार्म जमा करने को अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित किया था।

तेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने केवाईसी फार्म जमा करने की तिथि में संशोधन करते हुए इसे 15 दिन तक के लिए बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि अब उपभोक्ता 15 नवंबर तक फार्म जमा कस सकते है।

गौरतलब है गैस कंपनियों ने एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए केवाईसी फार्म भरना अनिवार्य कर दिया है। गैस वितरकों के पास केवाईसी फार्म नहीं जमा कराने वाले उपभोक्ताओं का गैस कनेक्शन बंद कर दिया जाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर