LPG Cylinder के नए रेट हुए जारी, चेक करें अब आपके शहर में कितनी है 19 kg वाले सिलेंडर की कीमत
LPG Cylinder Priceहर महीने की पहली तारीख को देश में कई दामों में बदलाव होते हैं। भारत की पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बार देश में एलपीजी गैस सिलेंडर के नए दाम जारी कर दिये हैं। आइए जानते हैं अब आपके शहर में सिलेंडर का लेटेस्ट रेट क्या है?
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 01 Jun 2023 07:22 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। LPG Gas Cylinder Latest Price:एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतो में फिर से बदलाव किया गया है। एलपीजी गैस सिलेंडर () बेचने वाली पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी के लेटेस्ट रेट अपडेट कर दिये हैं। यह बदलाव केवल कॉमशर्यिल सिलेंडर में किये गए हैं। 1 मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर करीब 172 रुपये सस्ता हुआ था। इस बार कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 83.5 रुपये सस्ता हो गया है। यानी कि अब कॉमशर्यिल सिलेंडर का दाम 1773 रुपये है। 1 मई 2023 को घरेलू सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये थी। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। आज भी घरेलू सिलेंडर इसी रेट पर मिल रही है।
महानगरों में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत
19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर अब दिल्ली में 1773 रुपये में मिल रही है। 1 जून से कोलकता में 1875.50 मिल रहा है। कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत चेन्नई में 1937 रुपये है। कोलकता में सिलेंडर 85 रुपये, मुंबई में 83.50 रुपये और चेन्नई में 84.50 रुपये सस्ता हो गया है।
बाकी शहरों में सिलेंडर की कीमत
पटना में 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 2037 रुपये का हो गया है। वहीं 14 किलो वाला घरेलू सिलेंडर 1201 रुपसे में मिलेगा।जयपुर में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1796 रुपये का है और घरेलू सिलेंडर 1106.50 रुपये का है।इंदौर में अब कॉमर्शियल सिलेंडर का लेटेस्ट रेट1877 रुपये हो गया है तो घरेलू सिलेंडर 1131 रुपये में मिलेगा।