LPG Cylinder Price: फिर बढ़ें कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत, देशभर में लागू हुए नए दाम
LPG Cylinder Price महीने के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को रिवाइज किया जाता है। आज भी इनकी कीमतों को रिवाइज किया गया है। तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 21 रुपये की वृद्धि कर दी है। ये कीमतें आज से लागू हो गई हैं। अब नई दिल्ली में 19 किलों सिलेंडर 1797.50 रुपये का मिलेगा।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 01 Dec 2023 07:36 AM (IST)
बिजनेस डेस्क,नई दिल्ली। देश भर में हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को रिवाइज किया जाता है। आज भी इनकी कीमतों को अपडेट किया गया है। देश भर में एक बार फिर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 21 रुपये की बढ़त हुई है। वहीं घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं। राजधानी दिल्ली में अब 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 1,797.50 रुपये का मिलेगा।
आपको बता दें कि पिछले महीने भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 103 रुपये की बढ़त की गई थी। इस बढ़त के बाद रेस्टोरेंट मालिकों के साथ मिठाई बेकर्स को बड़ा झटका लगा है। आइए, जानते हैं कि देश के महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत क्या है?
यह भी पढ़ें- Whole Life Assurance (Suraksha): पोस्ट ऑफिस में भी मिलती है लाइफ इंश्योरेंस स्कीम का लाभ, जानिए क्या हैं बेनिफिट्स
महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत
- राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1796.50 रुपये हो गई है। नवंबर में इनकी कीमत 1775.50 रुपये था।
- कोलकता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,908 रुपये है। पिछले महीने इनकी कीमत 1,885.50 रुपये थी।
- मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,749 रुपये हो गई है जो पिछले महीने 1,728 रुपये था।
- चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,968.50 रुपये है जबकि अगस्त में इसकी कीमत 1,942 रुपये थी।